भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से कम नए मामले, छह महीनों में सबसे कम

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2021 09:55 AM2021-09-28T09:55:12+5:302021-09-28T10:15:34+5:30

भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ी कमी दर्ज की गई है। देश में छह महीनों में पहली बार 20 हजार से कम नए कोविड केस सामने आए हैं। एक्टिव केस भी तीन लाख से कम हो गए हैं।

Coronavirus India reports 18795 new covid 19 cases, and 179 deaths in 24 | भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से कम नए मामले, छह महीनों में सबसे कम

भारत में कोरोना के नए मामलों में बड़ी कमी आई है (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 18795 नए मामले सामने आए हैं, 179 मरीजों की मौत।पिछले छह महीनों में पहली बार एक्टिव केस भी तीन लाख से कम हो गए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 18795 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 201 दिन के बाद कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने सामने आए हैं। कल सुबह के अपडेट (26,041) के मुकाबले भी नए मामलों में बड़ी कमी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 179 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में 26,030 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से उबरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 32 करोड़ 9 लाख 58 हजार 2 हो गई है। इन सबके बीच कुल मृतकों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 47 हजार 373 पहुंच गई है।


कोरोना एक्टिव केस तीन लाख से कम हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव केस तीन लाख से कम हो गए हैं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर की मार के बाद पिछले छह महीनों में ये पहली बार है जब एक्टिव केस तीन लाख से कम हुए हैं। एक समय ये सख्या बढ़कर 37 लाख से अधिक हो गई थी।

इस बीच देश में कोरोना वैक्सीन की 87 करोड़ 7 लाख 8 हजार 636 डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में एक करोड़ 2 लाख 22 हजार 525 डोज लगाई गई है। भारत में ये पांचवीं बार है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन की डोज लगाई गई।

केरल के बाद मिजोरम में सबसे अधिक नए केस

पिछले 24 घंटे में देश में जिन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले आए हैं, उसमें केरल शीर्ष पर है। केरल में कोविड-19 के सोमवार को 11699 केस सामने आए। वहीं मिजोरम दूसरे स्थान पर है, जहां से 1846 कोरोना मामले आए।

इसके अलावा तमिलनाडु से 1657 केस, आंध्र प्रदेश से 618 और कर्नाटक से 504 नए कोरोना केस मिले। देश में मिले कुल नए कोरोना केस के 86.86 प्रतिशत मामले इन्हीं पांच राज्यों से हैं। इसमें अकेले केरल से 62.25 फीसदी मामले है।

मृतकों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौत केरल में हुई। यहां 58 मरीजों की जान गई। वहीं महाराष्ट्र में 32 लोगों की मौत हुई। भारत में रकवरी रेट अभी 97.81 प्रतिशत है।

Web Title: Coronavirus India reports 18795 new covid 19 cases, and 179 deaths in 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे