नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के मामलों में ये बड़ा उछाल है। इससे पहले कल सुबह के अपडेट के अनुसार 24 घंटे में 1150 केस आए थे। ऐसे में ये उछाल 89.8 प्रतिशत का है। हाल के दिनों में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी आई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 214 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। वहीं 1985 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 11,542 हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 5,21,965 हो गई है।
दैनिक संक्रमण दर देश में अभी 0.83 प्रतिशत है। ये कल 0.31 प्रतिशत था। एक्टिव केस 11,558 से कम होकर 11,542 जरूर हो गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना ने बढ़ाई चिंता
दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नए मामले आए और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। शनिवार को राजधानी में कोविड-19 के 461 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी।
यूपी में 24 घंटे में प्रदेश भर में संक्रमण के 135 नए मामले सामने आएं है। इस बीच 31 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 610 है। दिल्ली से सटे नोएडा में 65 नए मामले मिले हैं।