देश भर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच राजस्थान के जोधपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जोधपुर में एक डेयरी प्लांट में 13 लोगों को कोराना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि डेयरी प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया है कि ये कर्मी दूध को पैक किये जाने की प्रक्रिया में शामिल नहीं थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सरस डेयरी प्लांट के मैनेजिंग डायरेक्टर मदन लाल बागड़ी ने कहा, 'वे कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कामगार थे और गार्डन में करते थे, जहां डेयरी से इस्तेमाल हो चुके पानी का गार्डन में करते थे। वे दूध के पैकेजिंग या दूध से संपर्क में नहीं आए थे। हम दिन में पांच बार प्लांट को सैनेटाइज करते हैं। हम गार्डन सहित पूरे प्लांट को भी सैनेटाइज कर रहे हैं।'
बता दें कि राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमण के 9100 मामले सामने आ चुके हैं और 199 लोगों की मौत हुई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 94 हो गया है जबकि जोधपुर में 19 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में लॉकडाउन है और कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
वहीं, पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गई है। भारत में अब तक कुल 198706 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। वहीं, 5598 लोगों की जान इस महामारी से गई है। सरकार के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या देश में 97581 है जबकि 95527 लोग इस बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं।