लाइव न्यूज़ :

झारखंड में आज एक और कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा, अब तक 3 लोगों ने गंवाई जान, संक्रमितों की संख्या हुई 45 

By एस पी सिन्हा | Updated: April 21, 2020 15:21 IST

हिंदपीढ़ी में एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया. बताया जा रहा है कि वह तबलीगी जमात से जुड़ लोगों के संपर्क में आई थी.

Open in App
ठळक मुद्देबताया जाता है कि महिला किडनी की समस्या से पीड़ित थी. उसे 6 अप्रैल को रिम्स में भर्ती किया गया था. राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका पहले ही सूबे में हॉट- स्‍पॉट का रूप अख्तियार कर चुका है.

रांची:झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. रांची में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. वहीं, संक्रमण के चार नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल मामले बढ़ कर 45 हो गई हैं. 

इनमें रांची के हिंदपीढ़ी, देवघर, बोकारो और हजारीबाग से एक-एक मामला है. हिंदपीढ़ी में एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया. बताया जा रहा है कि वह तबलीगी जमात से जुड़ लोगों के संपर्क में आई थी. वहीं हजारीबाग से मिला शख्स मुंबई से लौटा है. जबकि बोकारो से कोरोना पॉजिटिव पाया गया शख्स उसी परिवार का सदस्य है, जहां एक की मौत हो चुकी है. वह परिवार गोमिया के साडम का है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि रांची के हिंदपीढ़ी, बोकारो, हजारीबाग और देवघर से संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया. इस तरह कुल संख्या 45 हो गई है. जबकि लेकव्यू अस्पताल में क्वारेंटाइन में रखें एक व्यक्ति ने छलांग लगाई है. 

गंभीर अवस्था में उसे रिम्स पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि युवक हुडरू गॉव का है. इसबीच आज रांची की दूसरी 54 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. मृतक महिला है और इसके पति की मौत भी कोरोना वायरस से हुई थी. अब इस तरह से राज्‍य में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्‍या तीन हो गई है. 

बताया जाता है कि महिला किडनी की समस्या से पीड़ित थी. उसे 6 अप्रैल को रिम्स में भर्ती किया गया था. उस महिला का रिम्स में 2 बार डायलिसिस किया गया था. इसके परिवार में चार सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं और चारों रिम्स में ही भर्ती हैं. इस बीच राहत भरी खबर यह रही कि कोरोना संक्रमित चार पुराने मरीज स्‍वस्‍थ हो गए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने चार नए मामले मिलने और चार पुराने कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की है. 

वहीं, राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका पहले ही सूबे में हॉट- स्‍पॉट का रूप अख्तियार कर चुका है. अब बोकारो भी बुरी तरह घातक संक्रमण के दायरे में आ गया है. 10 मरीज मिलने के बाद इस इलाके में कोरोना का खौफ बढ गया है. जबकि झारखंड में फैलते कोरोना वायरस का संक्रमण अब संताल परगना पहुंच गया है. बाबानगरी देवघर भी अब कोरोना संक्रमित जिले में शुमार हो गया है. 

बताया गया है कि कोरोना संक्रमित यह मरीज लॉक डाउन के क्रम में पंजाब से कमाकर घर लौटा था. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में जहां राज्‍य की पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिली थी, तमाम उपायों के बावजूद वहां प्राय: हर दिन नए मरीज मिल रहे हैं. राज्‍य के कुल कोरोना संक्रमित 45 मरीजों में से 25 रांची के हिंदपीढ़ी के ही हैं. 

बोकारो जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि संक्रमित यह व्यक्ति आठ अप्रैल की देर रात कोरोना संक्रमण से मरे बुजुर्ग का छोटा भाई है. उसे पिट्स मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. अब उसे बीजीएच में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले मृतक के एक भाई व भतीजे में 12 अप्रैल को और एक अन्य भतीजे को 14 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था. इस परिवार में मृतक सहित पांच लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलो के एक ही परिवार के चार सदस्य तथा पिपराडीह में भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा चुका है.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि झारखंड में इलाजरत 4 कोरोना के मरीज ठीक हो गये हैं. ये झारखंड के लिए राहत भरी खबर है, राज्य के चिकित्सकों के मेहनत का परिणाम है, टीम झारखंड को बधाई, आशा है कि इसी तरह और भी मरीज स्वस्थ होकर घर लौटेंगे. ठीक होने वालों में हिंदपीढ़ी से मिली राज्य की पहली कोरोना पॉजिटिव मलयेशियाई महिला भी शामिल है.

टॅग्स :कोरोना वायरसझारखंड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत