Corona In Bihar: बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1350 के पार, आज अब तक 37 नए मामले

By अनुराग आनंद | Updated: May 18, 2020 15:11 IST2020-05-18T15:09:39+5:302020-05-18T15:11:07+5:30

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक पिछले दिनों सबसे ज्यादा मामले बिहार के बांका खगड़िया सुपौल जिले से सामने आए हैं.

Coronavirus In Bihar: Corona infection is spreading fast in Bihar, number of infected in the state crosses 1350, 37 new cases till date | Corona In Bihar: बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1350 के पार, आज अब तक 37 नए मामले

कोरोना वायरस मरीज (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में आई है तेजी अब तक 8 लोगों की मौत, पटना राज्य में अब सबसे ज्यादा कोरोना मरीज वाला जिला बन गया है

पटना: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार सुबह से अब तक 37 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1363 हो गई है. इससे पहले रविवार की रात बारह बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार 142 और लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. 

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले बिहार के बांका खगड़िया सुपौल जिले से सामने आए हैं. पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. 

वहीं, पटना राज्य में अब सबसे ज्यादा कोरोना मरीज वाला जिला बन गया है. इसने संक्रमितों की संख्या में रविवार को मुंगेर को पीछे छोड़ दिया. पटना में संक्रमितों की संख्या 164 हो गयी है. इसमें अच्छी खासी संख्या प्रवासी मजूदरों की है. पटना में रविवार को जो 57 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं, उनमें करीब 30 प्रवासी मजूदर हैं. प्रवासी मजूदरों में सबसे ज्यादा रविवार को बाढ़ के क्वारंटीन सेंटर में पॉजिटिव मिले. यहां एक ही दिन में कुल 17 पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद अथमलगोला से 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये भी क्वांरटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजूदर हैं.

इसके साथ ही बेलछी सेंटर से दो और फतुहा से भी एक पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटरों में करीब पचास हजार से ज्यादा प्रवासी मजूदर रह रहें हैं. इनमें से सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले हैं. वहीं महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर भी यहां रह रहे हैं. 

दूसरी ओर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और नर्स कोरोना संक्रमित हो गयी है. रविवार की रात जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शिशु रोग विभाग में ड्यूटी दे रही 38 वर्षीय नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई. यह अस्पताल में दूसरी नर्स है, जो बीमारी की चपेट में आयी है. इससे पहले बीते 13 मई को एक नर्स बीमारी की चपेट में आयी थी. 

इधर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के संक्रमित होने के बाद सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश पनपने लगा हैसबसे अधिक पटना के 58 संक्रमित शामिल हैं. इनमें बीएमपी -14 के 21 के जवान हैं, जिनमें छह महिला हैं. अब तक बीएमपी-14 के 47 जवान संक्रमित हो चुके हैं. 

बाढ़ में 18, अथमलगोला में 12, शहर के आरपीएस मोड़ के पास और बेछली में दो-दो, पटेलनगर, फतुहा व अगमकुआं में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.बीएमपी-14 की ये कंपनी कोरोना संक्रिमतों की कंपनी में तब्दील होती जा रही है. यहां बनी कोरोना वायरस की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है. बीएमपी-14 से अभी और कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की संभावना बनी हुई है. अब तक यहां से 48 जवान संक्रमित मिले हैं, जो 142 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. 

इनमें पटना में 58, मधुबनी में 16, रोहतास में 14, खगड़िया में 11, बांका में 8, मुजफ्फरपुर में 5, पूर्वी चंपारण में 3, बक्सर में 3, अरवल में 3, कैमूर में 3, सुपौल में 3, सहरसा में 3, मधेपुरा में 2, किशनगंज में 2,जमुई में 2, नालन्दा में 1, सारण में 1, सीतामढी में 1, बेगूसराय में 1, कटिहार में 1, पूर्णिया में 1, मुंगेर में 1 मरीज मिले हैं.

Web Title: Coronavirus In Bihar: Corona infection is spreading fast in Bihar, number of infected in the state crosses 1350, 37 new cases till date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे