लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: इंदौर में कोरोना कहर, दो दिन में 2 डॉक्टर की मौत, मरने वाले की संख्या 27, कुल केस 235

By मुकेश मिश्रा | Updated: April 10, 2020 19:30 IST

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने शासकीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अंतर्गत जन सामान्य के स्वास्थ्य के हित एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु इंदौर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

Open in App
ठळक मुद्देजड़िया ने बताया कि पिछले दिनों आयुर्वेद चिकित्सक से इलाज करने वाले मरीजों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है।शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा 27 पहुंच गया है।

इंदौरःमध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक आयुर्वेद चिकित्सक की शुक्रवार को मौत हो गयी। पिछले दो दिन में इस महामारी से किसी डॉक्टर की मौत का यह दूसरा मामला है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी के रूप में डेढ़ साल पहले सेवानिवृत्त हुए 65 वर्षीय आयुर्वेद चिकित्सक की शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई। उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले आयुर्वेद चिकित्सक अपने निजी क्लिनिक में कोविड-19 के किसी मरीज के इलाज के दौरान कुछ दिन पहले उसके संपर्क में आये होंगे। हम जांच के जरिये इस बात की तसदीक की कोशिश कर रहे हैं।"

जड़िया ने बताया कि पिछले दिनों आयुर्वेद चिकित्सक से इलाज करने वाले मरीजों का रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। उन्हें ढूंढकर पृथक-वास में भेजा जायेगा और उनकी सेहत की नियमित जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सक की मौत के साथ ही शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की मौत का आंकड़ा 27 पहुंच गया है। शहर में अब तक इस महामारी के 235 मरीज मिले हैं। इससे पहले, शहर के 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।

उन्होंने एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार की सुबह दम तोड़ दिया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जनरल फिजिशियन अस्पताल में भर्ती होने से पहले अपने निजी क्लीनिक में 28 मार्च तक मरीज देख रहे थे।

इस बीच, इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) आकाश त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने वाले 12 मरीजों को शहर के एक निजी अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दी गयी। इलाज के बाद इन मरीजों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट लगातार दो बार निगेटिव आयी है। शहर के एक पुरुष नर्स समेत 11 अन्य मरीज भी अस्पताल में इलाज के बाद इस महामारी को मात दे चुके हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेश में कोरोनाइंदौरभोपालशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?