कोरोना: नोएडा के सील हुए इलाकों में मोबाइल नंबर पर कॉल कर मंगा सकते हैं सब्जियां व फल, जिलाधिकारी ने जारी की वेंडर की लिस्ट

By धीरज पाल | Published: April 9, 2020 02:26 PM2020-04-09T14:26:59+5:302020-04-09T14:26:59+5:30

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार (08 अप्रैल) को बढ़कर 60 हो गई, जबकि 12 मरीज अब तक ठीक हो चुके थे।

coronavirus gautam budh nagar noida District Magistrate Released List of fruit and vegetable vendors to serve the hotspots | कोरोना: नोएडा के सील हुए इलाकों में मोबाइल नंबर पर कॉल कर मंगा सकते हैं सब्जियां व फल, जिलाधिकारी ने जारी की वेंडर की लिस्ट

कोरोना: नोएडा के सील हुए इलाकों में मोबाइल नंबर पर कॉल कर मंगा सकते हैं सब्जियां व फल, जिलाधिकारी ने जारी की वेंडर की लिस्ट

Highlightsकोरोना वायरस प्रसार पर रोक के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 34 आवासीय इलाके 15 अप्रैल तक सील कर दिया गया है।इस लिस्ट में हॉटस्पॉट एरिया, सप्लायर नेम और मोबाइल नंबर है, जिसपर कॉल कर सब्जियां मंगा सकते हैं।

नोएडा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने राज्य के 15 जिलों को सील कर दिया गया है। इस लिस्ट में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) भी शामिल है। जिले में कोरोना वायरस प्रसार पर रोक के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 34 आवासीय इलाके 15 अप्रैल तक सील कर दिया गया है और यहां किसी को भी आने या जाने की अनुमति नहीं है।

इस बीच, जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने गौतम बुद्ध नगर में सभी स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की घर पर आपूर्ति का आश्वासन दिया और लोगों से बाहर नहीं निकलने और घबराकर चीजों की खरीददारी से बचने का आग्रह किया। वहीं, जिलाधिकारी ने सुहास एल वाई नोएडा के सील हुए इलाकों में घर-घर सब्जी और फल पहुंचाने के लिए वेंडर की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हॉटस्पॉट एरिया, सप्लायर नेम और मोबाइल नंबर है। यदि आप सील हुए इलाकों में रहते हैं तो फोन नंबर पर कॉल कर सब्जी और फल घर पर ही मंगा सकते हैं। 

इन नोएडा के ये इलाके हुए सील

मालूम हो कि नोएडा में सील करने के लिए पहचाने गए इलाकों में सेक्टर 22, चौड़ा गांव, सेक्टर 27, 28, 37, 41, 44, सेक्टर 78 में हाइड पार्क और सेक्टर 74 में सुपरटेक कैपटाउन, सेक्टर 137 में लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी और पारस टिएरा तथा सेक्टर 150 में वाजिदपुर गांव, ऐस गोल्फशायर, जेपी विशटाउन सेक्टर 128, सेक्टर 93 बी में ग्रैंडओमेक्स, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, सेक्टर 62 में डिजाइनर पार्क और सेक्टर 100 में लोटस बुलेवार्ड शामिल है। ग्रेटर नोएडा में, सेक्टर अल्फा I, जीटा I में एटीएस डोल्स, ओमनिक्रॉन III, सेक्टर 3, अछेजा गांव में महक रेजिडेंसी, स्टेलर एमआई ओमनिक्रॉन III और घोड़ी बाछेडा गांव को सील किए जाने वाले इलाकों के रूप में पहचान की गई है। इसमें कहा गया कि सेक्टर 2 में निराला ग्रीनशायर, दादरी में विश्नोई गांव, सेक्टर 16 में पाम ओलंपिया ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के इलाके हैं जिन्हें नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है।

इससे पहले गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के मामलों की संख्या बुधवार (08 अप्रैल) को बढ़कर 60 हो गई, जबकि 12 मरीज अब तक ठीक हो चुके थे और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने यहां अपने दैनिक बयान में कहा, ‘‘गौतम बौद्ध नगर से अब तक कुल 1,111 नमूनों को कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया है और उनमें से 60 संक्रमित पाये गए हैं।" विभाग ने कहा, ‘‘दो नये मामले नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक कैपिटल और नोएडा के सेक्टर 22 के हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब तक 60 में से 12 मरीजों ठीक हो चुके हैं जबकि 48 अभी भी संक्रमित हैं।" 

Web Title: coronavirus gautam budh nagar noida District Magistrate Released List of fruit and vegetable vendors to serve the hotspots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे