लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Jharkhand Update: झारखंड में कोरोना का चौथा मामला, रांची के हिंदपीढ़ी इलाके की महिला को संक्रमण

By एस पी सिन्हा | Updated: April 6, 2020 13:40 IST

Coronavirus: मलेशियाई महिला की पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद हिंदपीढ़ी इलाके में लगातार स्क्रीनिंग चल रही थी. इस महिला का सैंपल स्क्रीनिंग के बाद लिया गया था.

Open in App
ठळक मुद्देरांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस का दूसरा और झारखंड का चौथा मामला आया सामने54 साल की महिला को कोरोना, कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, मलेशियाई महिला के संपर्क में आने की आशंका

झारखंड में कोरोना के चौथे मामले ने दस्तक दे दी है. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस का दूसरा और झारखंड का चौथा मरीज मिला है. यह मामला सोमवार को सामने आया. कोरोना वायरस से संक्रमित यह मरीज एक महिला है. 54 साल की इस महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसें में यह आशंका जताई जा रही है कि वह मलेशियाई महिला के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुई होगी. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह महिला उस मलेशियाई महिला के साथ संपर्क में आई थी, जो 31 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या राज्य में बढकर चार हो गई है. 

मलेशियाई महिला की पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद हिंदपीढ़ी इलाके में लगातार स्क्रीनिंग चल रही थी. इस महिला का सैंपल स्क्रीनिंग के बाद लिया गया था. मलयेशिया की इस महिला का इस वक्त राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज चल रहा है. 

वहीं, इस बात की जांच की जा रही है यह महिला अब तक कितने लोगों के संपर्क में आ चुकी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि रिम्स में भर्ती मलयेशियाई महिला किन-किन लोगों के संपर्क में आई थी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह महिला इस वायरस की चपेट में कैसे आई? 

इससे पूर्व रविवार को झारखंड में कोरोना का तीसरा मरीज मिला था. बोकारो की रहने वाली महिला कोरोना टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गई थी. वह पिछले दिनों बांग्‍लादेश की यात्रा कर लौटी थी. रांची में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 

इस तरह से झारखंड में तीन महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. पहली मलेशियाई महिला, दूसरी यह महिला जबकि तीसरी महिला बोकारो की है. कोरोना का एक मरीज हजारीबाग जिले में मिला था, जिसकी मृत्यु हो गई. वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीमार पडा था और उसके बाद अपने गांव लौटा था. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदपीढी के जिस घर में मलेशियन महिला रह रही थी, उसके तीन घर बाद ही इस महिला का घर है और यह महिला भी उस मलेशियन महिला के सीधे संपर्क में आई थी. मलेशियाई महिला के पकडे जाने के बाद से उसके सीधे संपर्क में आनेवाले सभी 56 व्यक्तियों को खेलगांव के क्वारंटाइन ले जाया गया था. जहां सभी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. 

उसी में यह महिला भी थी. यहां बता दें की झारखंड में पहले पॉजिटिव केस रांची के हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आई एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद हिंदपीढ़ी के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था. पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा कर लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. 

वहीं, रांची में मिले कोरोना के दूसरे मरीज से पूरा महकमा एक बार फिर सकते में आ गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमित महिला डायलिसिस पर है, उसे तत्काल रिम्स भेजा गया है. वहीं, दूसरी ओर एडीएम लॉ एंड आर्डर अखलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि हिंदपीढ़ी इलाके के नाला रोड को सील कर दिया गया है. पूरे इलाके को सेनेटाइज भी किया जा रहा है.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत