Coronavirus: प्रयागराज में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला

By भाषा | Published: April 6, 2020 05:54 AM2020-04-06T05:54:37+5:302020-04-06T05:54:37+5:30

विज्ञप्ति के मुताबिक, अभी तक कुल 23 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए अधिकृत लैब भेजे गए थे जिसमें से 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे कोविड एल-1 अस्पताल, कोटवा एट बनी के पृथक वार्ड में रखा गया है।

Coronavirus: First patient infected with COVID 19 found in Prayagraj | Coronavirus: प्रयागराज में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच रविवार को प्रयागराज जिले में इस वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कोरोना वायरस के इस मरीज को कोविड एल-1 अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच रविवार को प्रयागराज जिले में इस वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कोरोना वायरस के इस मरीज को कोविड एल-1 अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, अभी तक कुल 23 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए अधिकृत लैब भेजे गए थे जिसमें से 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसे कोविड एल-1 अस्पताल, कोटवा एट बनी के पृथक वार्ड में रखा गया है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर गणेश प्रसाद ने बताया कि जिस व्यक्ति को संक्रमित पाया गया है वह उन लोगों में से एक है जो शाहगंज थाना अंतर्गत शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 22 मार्च से ठहरा है। गत मंगलवार को प्रशासन की छापेमारी में शेख अब्दुल्ला मस्जिद से 37 लोगों को बाहर निकालकर पृथक केन्द्र में भेजा था।

इनमें नौ लोग ऐसे थे जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Web Title: Coronavirus: First patient infected with COVID 19 found in Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे