कोरोना वारयस महामारी के बीच कुछ लोगों ने दिल्ली स्थित जामा मस्जिद से शुक्रवार की नमाज अदा की। हालांकि जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी पहले ही लोगों से जुमे की नमाज अपने घरों से अदा करने की अपील कर चुके हैं।
सैयद अहमद बुखारी ने कहा, "आज विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है। यह सभी प्रकार के एहतियात बरतने का वक्त है। मैं मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से जुमे की सहित सभी नमाज अदा करें।"
भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 20 हो गई और संक्रमित मामले 753 पर पहुंच गए। महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में अभी तक दो लोग जान गंवा चुके हैं जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के ऐसे मामलों की संख्या 668 है, जिनमें रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि 67 लोग या तो स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।