मनीष सिसोदिया की कोविड जांच नेगेटिव, मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज, एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2020 05:02 PM2020-09-29T17:02:36+5:302020-09-29T18:43:31+5:30

कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। 

Coronavirus Delhi Manish Sisodia's test negative discharge from Max Hospital advised rest a week | मनीष सिसोदिया की कोविड जांच नेगेटिव, मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज, एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह

सिसोदिया 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और वह घर पर पृथक-वास में थे।  (file photo)

Highlightsउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोविड-19 के लिए जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत पहले से बेहतर है और छुट्टी दे दी गई है। सिसोदिया (48) को प्लेटलेट कम होने और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद बृहस्पतिवार शाम को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोविड-19 के लिए जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हालत पहले से बेहतर है और छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया। मैक्स अस्पताल के सूत्रों ने भी बताया कि सिसोदिया ठीक हो गए। सिसोदिया (48) को प्लेटलेट कम होने और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद बृहस्पतिवार शाम को साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दक्षिणी दिल्ली में स्थित अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया

उन्हें दक्षिणी दिल्ली में स्थित अस्पताल की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया और बाद में प्लाज्मा पद्धति से उनका उपचार किया गया। उपमुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी हालत अब बेहतर है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री को दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।’’

सिसोदिया 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और वह घर पर पृथक-वास में थे। वह बुधवार को उपचार के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती हुए थे और एक दिन बाद उनके डेंगू से भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

मनीष सिसोदिया अब कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं

डेंगू और कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं और मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार शाम को खून में प्लेटलेट संख्या में गिरावट और ऑक्सीजन की कमी होने पर 48 वर्षीय सिसोदिया को साकेत के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।

उन्हें दक्षिणी दिल्ली में निजी स्वास्थ्य सुविधा की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया और बाद में प्लाज्मा थेरेपी दी गई। उप मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आज उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी और अब उनकी स्थिति बेहतर है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’’

आम आदमी पार्टी के नेता ने 14 सितंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और घरेलू पृथकवास में थे। बुधवार को, उन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और एक दिन बाद उनके डेंगू से पीड़ित होने का पता चला।

 

Web Title: Coronavirus Delhi Manish Sisodia's test negative discharge from Max Hospital advised rest a week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे