लाइव न्यूज़ :

Coronavirus in Delhi: सीरो सर्वे रिपोर्ट, दिल्ली में 23.48 प्रतिशत लोग कोविड-19 की चपेट में

By एसके गुप्ता | Updated: July 21, 2020 18:01 IST

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा दिल्ली सरकार के सहयोग से 27 जून से 10 जुलाई तक किया गया अध्ययन यह भी दिखाता है कि बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्तियों में लक्षण नहीं थे।

Open in App
ठळक मुद्देआबादी या समुदाय में ऐसे लोगों की पहचान की जाती है, जिनमें किसी संक्रामक रोग के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो जाते हैं।सीरो-प्रीवलेंस अध्ययन के परिणाम दिखाते हैं कि औसतन, पूरी दिल्ली में आईजीजी एंटीबॉडी की मौजूदगी 23.48 प्रतिशत है।इसका अर्थ है कि वैश्विक महामारी के करीब छह माह के प्रसार के दौरान, दिल्ली में केवल 23.48 प्रतिशत लोग ही प्रभावित हुए जबकि शहर में घनी आबादी वाले कई इलाके हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली में 26 जून से 4 जुलाई तक हुए सीरो-सर्वे की रिपोर्ट आ गई है। इसमें खुलासा हुआ है कि दिल्ली की 23.48 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है। जिससे इन लोगों के अंदर कोरोना की एंटीबॉडी मिली है।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डा. सुजीत कुमार सिंह ने कहा है कि अभी यह कहना मुश्किल है कि 23.48 फीसदी जिन लोगों में एंटी बॉडी विकसित हुई है वह हार्ड इम्युनिटी होने के कारण कोरोना के शिकार नहीं होंगे या फिर वह कोरोना से सुरक्षित हैं। फिलहाल इस बात की स्टडी हो रही है।

कोरोना नेशनल टास्क फोर्स के चेयरमैन और नीति आयोग के सदस्य डा. वीके पॉल ने कहा कि दिल्ली के 77 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण से दूर हैं। यह अच्छी बात है लेकिन इससे बचने के लिए अभी भी अहतियात बरतने की जरूरत है।

सीरो-सर्वे पर मंगलवार को रपट जारी करते हुए यह जानकारी उन्होंने दी। एनसीडीसी और आईसीएमआर की ओर से किए गए सीरोलॉजी टेस्ट में उन लोगों को ही शामिल किया गया था, जिनमें कोई लक्षण नहीं थे। जिन्हें, पहले कोरोना नहीं हुआ था।

अलग-अलग उम्र व इलाके के लोगों को शामिल किया गया है

इसमें अलग-अलग उम्र व इलाके के लोगों को शामिल किया गया है। दिल्ली के सभी 11 जिलों से कुल 21,387 सैंपल एकत्रित किए गए थे। सभी सैंपल को नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेज गया था। एनसीडीसी ने सैंपल की जांच करने के बाद ये रिपोर्ट सौंपी है। 

सर्वे की शुरुआत दक्षिणी पूर्वी जिले के कंटेनमेंट जोन से हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे सभी 11 जिलों में एलिसा किट से ये सर्वे किया गया। एनसीडीसी के निदेशक डा.सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि सर्वे से यह पता लगा है कि संक्रमण कम्युनिटी में कितना फैला है। इससे इसको रोकने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जा सकेगी। यह सर्वे नोडल अधिकारी की  देखरेख में किया गया था।

इन इलाकों में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों से उनके विषय में जानकारी ली थी। इन लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे। यह एक तरीके का रैंडम सर्वे था, जिसमें अभी 11 जिलों में हर चौथे घर में से ब्लड सैंपल लिया गया। 11 जिलों में मिलाकर कुल 21,387 लोगों के सैंपल लिए गए।

सरकार ने कहा है कि यह सर्वे दिल्ली के हालात जानने के लिए किए गए थे और इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार कोरोना रोकने के अपने प्रयासों को धीमा कर दे। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालने करने जैसे निमयों का पालन अब भी करना पड़ेगा।

दिल्ली में जून माह के पहले सप्ताह में हालात काफी चिंता जनक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने कहा कि दिल्ली में जून माह के पहले सप्ताह में हालात काफी चिंता जनक थे। रोजाना 9 से साढे 9 हजार टेस्ट हो रहे थे। जिसमें पॉजिटिविटी दर 37 फीसदी आ रही थी। हालातों को दुरूस्त करने के लिए एक टीम बनाई गई। इस टीम में नेशनल टास्क फोर्स के चेयरमैन डा.वीके पॉल, एम्स निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ओर आईसीएमआर के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव शामिल थे। जिन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए टेस्टिंग बढ़ाने और कंटेनमेंट जोन बनाकर उपचार की युक्ति बनाई। जिसका लाभ यह हुआ है कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक रोजाना 25 हजार टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी दर 9 फीसदी पर आ गई। 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सीरो-प्रीवलेंस अध्ययन के परिणाम दिखाते हैं कि औसतन, पूरी दिल्ली में आईजीजी एंटीबॉडी की मौजूदगी 23.48 प्रतिशत है। यह अध्ययन यह भी दिखाता है कि कई संक्रमित लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे।” मंत्रालय ने कहा, “इसका अर्थ है कि वैश्विक महामारी के करीब छह माह के प्रसार के दौरान, दिल्ली में केवल 23.48 प्रतिशत लोग ही प्रभावित हुए जबकि शहर में घनी आबादी वाले कई इलाके हैं।”

मंत्रालय ने इसका श्रेय संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन, नियंत्रण एवं निगरानी के उपाय, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने समेत सरकार द्वारा किए गए अन्य प्रयासों व कोविड के संदर्भ में नागरिकों के उचित व्यवहार को दिया।

हालांकि, इसने कहा कि अब भी आबादी का बड़ा हिस्सा संवेदनशील बना हुआ है और इसलिए नियंत्रण के कदम समान कठोरता से जारी रखने होंगे। मंत्रालय ने कहा कि शारीरिक दूरी, फेस मास्क या कवर का इस्तेमाल, हाथों की स्वच्छता, खांसी करने की तमीज और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने जैसे कदमों का सख्ती से पालन करना होगा।

दिल्ली के सभी 11 जिलों के लिए सर्वेक्षण टीमें गठित की गई थीं। चयनित व्यक्तियों से उनकी लिखित सहमति लेने के बाद रक्त के नमूने लिए गए और उनके सीरम में आईजीजी एंटीबॉडी तथा संक्रमण की जांच की गई। इसके लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा स्वीकृत कोविड कवच एलिसा का इस्तेमाल किया गया।

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाअरविंद केजरीवालकोविड-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनस्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

स्वास्थ्यरमेश ठाकुर का ब्लॉग: आधुनिक जीवनशैली से भी बढ़ रहे हैं नेत्र रोग

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल