लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरसः अब नहीं लगता कोरोना से डर, निगमबोध घाट के कर्मचारियों ने कहा

By भाषा | Updated: June 24, 2020 18:34 IST

कब्रिस्तान के प्रभारी कार्यवाहक मोहम्मद शमीम ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित 400 से अधिक लोगों के शव मार्च से अब तक यहां दफनाए गए हैं। उनका घर पास में ही है और वह अपने परिवार के सदस्यों - पत्नी और चार लड़कियों से दूरी बनाए रखने की कोशिश करते हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देकर्मचारी पप्पू के भीतर अब भी डर है लेकिन उनकी कोशिश रहती है कि उनके काम पर इस डर का असर नहीं हो।कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में संभवत: सबसे व्यस्त श्मशान घाट बन गया है। बवाना निवासी प्रसाद सीएनजी आधारित शवदाह गृह में एक के बाद एक कई शवों को जलते देखा है।

नई दिल्लीः ऐसे समय जब कोरोना वायरस का डर जगह-जगह फैला हुआ है, उत्तरी दिल्ली में निगमबोध दाह संस्कार घाट के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि अब उन्हें इस बीमारी से भय नहीं लगता।

निगमबोध घाट के कर्मचारी हरिन्दर प्रसाद (55) का कहना है कि कोरोना वायरस मरीजों के सफेद थैलों में आने वाले शवों के साथ ही उनका डर भी दूर हो गया है। उनके सहकर्मी मनोज कुमार भी अब इसके अभ्यस्त हो गए हैं और उन्हें कोरोना वायरस का डर नहीं रहा।

लेकिन एक अन्य कर्मचारी पप्पू के भीतर अब भी डर है लेकिन उनकी कोशिश रहती है कि उनके काम पर इस डर का असर नहीं हो। यह घाट उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आता है और कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में संभवत: सबसे व्यस्त श्मशान घाट बन गया है।

दिल्ली में 2,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी

इस बीमारी के कारण दिल्ली में 2,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बवाना निवासी प्रसाद सीएनजी आधारित शवदाह गृह में एक के बाद एक कई शवों को जलते देखा है। उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, "मैं जानता हूं कि आम लोगों के साथ श्मशान घाट के कर्मचारी भी बहुत भयभीत होते हैं जब वे कोविड-19 मरीजों के शव देखते हैं। लेकिन मैं अभ्यस्त हो गया हूं।’’

प्रसाद ने कहा कि शवों को देखकर अब डर नहीं लगता। कुमार ने भी कहा कि भय उनकी इस नौकरी का हिस्सा नहीं है और कोरोना वायरस के समय में दाह संस्कार हमेशा की तरह ही एक काम है। लेकिन 39 वर्षीय पप्पू का कहना है कि शुरू में इससे जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण बहुत डर था। "अब, हम इंसानों ने किसी तरह वायरस के साथ रहना सीख लिया है, लेकिन मेरे अंदर अब भी डर है।"

निगमबोध घाट पर काम कर रहे पप्पू के घर में उनकी मां, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं

दस साल से अधिक समय से निगमबोध घाट पर काम कर रहे पप्पू के घर में उनकी मां, पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं और उनका कहना है कि वह हर महीने 8,700 रुपये कमाते हैं। आईटीओ स्थित जदीद कब्रिस्तान अहले इस्लाम में भी स्थिति बहुत अलग नहीं है।

यहां बीमारी से मरने वाले मुसलमानों को दफनाया जाता है। कब्रिस्तान के प्रभारी कार्यवाहक मोहम्मद शमीम ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित 400 से अधिक लोगों के शव मार्च से अब तक यहां दफनाए गए हैं। उनका घर पास में ही है और वह अपने परिवार के सदस्यों - पत्नी और चार लड़कियों से दूरी बनाए रखने की कोशिश करते हैं। 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू