Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस को हराना है, लड़ाई में अब कैदी भी देंगे साथ, बना रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर

By भाषा | Published: April 13, 2020 02:27 PM2020-04-13T14:27:02+5:302020-04-13T14:27:02+5:30

देश में प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ रहा है। देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन है। सभी राज्य इसे बढ़ाने के पक्ष में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर इसे हराना होगा।

Coronavirus defeat prisoners accompany fight masks and sanitizers being made | Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस को हराना है, लड़ाई में अब कैदी भी देंगे साथ, बना रहे हैं मास्क और सैनिटाइजर

मास्क को आप धोकर दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं। (file photo)

Highlightsकोरोना वायरस संकट के मद्देनजर हमने कैदियों को इसके लिए प्रशिक्षित कराने की पहल की।केंद्रीय जेलों में हैदराबाद और अन्य जिला जेल में रोजाना करीब नौ हजार मास्क और तीन हजार लीटर सैनिटाइजर बनाया जाता है।

हैदराबादःवैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने की राष्ट्र की लड़ाई में शामिल होते हुए तेलंगानाजेलों के कैदियों ने डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों , चिकित्सा कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के अन्य कर्मियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर बनाना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों, सरकारी विभागों और सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों की ओर से इनकी बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य में केन्द्रीय कारागार और जिला जेलों ने मास्क और सैनिटाइजर के निर्माण को बढ़ा दिया है।

उन्होंने बताया कि इन मास्क को आप धोकर दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वहीं मास्क और सैनिटाइजर की कीमत बाजार में मौजूद उत्पादों से कम है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना कारागार विभाग प्रकोष्ठ इनकी बिक्री ‘माय नेशन’ ब्रांड के अधीन करता है। इसके साथ ही वह एक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता किट भी लाए हैं, जिसमें मास्क (जिसे धो सकते हैं), हैंड सैनिटाइजर, हैंडवॉश, नहाने का साबुन और फिनाइल है।

उन्होंने बताया कि कैदियों को केमिस्ट ने सैनिटाइजर बनाने का प्रशिक्षण दिया है। वहीं मास्क जेल में मौजूद प्रशिक्षित टेलर बना रहे हैं। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमें मास्क और हैंड सैनिटाइजर बनाने का पहले से कोई अनुभव नहीं था लेकिन कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर हमने कैदियों को इसके लिए प्रशिक्षित कराने की पहल की। ’’

उन्होंने बताया कि हैदराबाद के चंचलगुडा और चेरलापल्ली केंद्रीय जेलों में हैदराबाद और अन्य जिला जेल में रोजाना करीब नौ हजार मास्क और तीन हजार लीटर सैनिटाइजर बनाया जाता है। अधिकारी ने बताया कि कारागार विभाग इनकी आपूर्ति चिकित्सा तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, पुलिस, बिजली इकाई, डाक विभाग के कर्मियों सहित अन्य सरकारी एजेंसियों को करता है। 

Web Title: Coronavirus defeat prisoners accompany fight masks and sanitizers being made

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे