लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है Coronavirus से हो रही मौतों का आंकड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2020 20:46 IST

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भारत में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। ऐसे में मध्य प्रदेश के हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। यहां कोरोना वायरस हो रही मौतों का आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश में कुल 385 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।अभी प्रदेश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर सात से साढ़े सात प्रतिशत तक है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से मृत्यु दर साढ़े सात प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय स्तर पर इस महामारी से मृत्यु दर (करीब सवा तीन प्रतिशत) से दोगुने से भी ज्यादा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार शाम को कोरोना संक्रमित मरीजों के सर्वोत्तम उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात तक मध्य प्रदेश में कुल 385 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें से 29 लोगों यानी साढ़े सात प्रतिशत की मौत हो चुकी है। 

वहीं, पीटीआई-भाषा द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, बुधवार रात नौ बजे तक समूचे देश में कोविड-19 (COVID-19) के कम से कम 5,689 सामने आए, जिनमें से कम से कम 181 लोगों यानी करीब 3.18 प्रतिशत की मौत हुई। इस प्रकार मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु दर के मुकाबले 4.32 प्रतिशत अधिक है, जो दोगुना से भी ज्यादा है। हालांकि, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद :आईसीएमआर: से प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक देशभर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5,274 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 यानी 2.8 प्रतिशत है।

इस हिसाब से आईसीएमआर के आंकड़ों से तुलना करने पर भी मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु दर राष्ट्रीय मृत्यु दर से 4.7 प्रतिशत अधिक है, जो दोगुने से भी ज्यादा है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा बुधवार रात जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम को यहां मंत्रालय में हुई बैठक में प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति एवं रोकथाम की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना वायरस संक्रमितों के उपचार की सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कोरोना संक्रमण से मृत्युदर :डेथ रेट: को न्यूनतम किया जा सके।' 

इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया, 'अभी प्रदेश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर सात से साढ़े सात प्रतिशत तक है। इलाज के लिए भारत सरकार की गाइडलाइंस पर अमल के निर्देश दिए गए हैं।' चौहान ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण को नहीं छिपाये। यह भी बताए कि वह किस-किस के संपर्क में आया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति इसे छिपाये, उसके विरुद्ध प्राथिमिकी दर्ज की जाए तथा इलाज के बाद उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेश में कोरोनाशिवराज सिंह चौहानसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

कारोबार445 रुपये बढ़ाकर 12,027 रुपये प्रति क्विंटल, कोपरा किसान को खुशखबरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिया तोहफा

कारोबारमहात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियमः 365 दिन में 150 दिन काम?, ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के अलावा 50 दिनों का अतिरिक्त रोजगार

भारतक्या शिवराज सिंह चौहान होंगे अगले भाजपा अध्यक्ष? कृषि मंत्री ने महाभारत का हवाला देकर दिया जवाब

भारतसंघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात, क्या भाजपा अध्यक्ष बनेंगे आप?, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिया जवाब

भारत अधिक खबरें

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा