लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस से जंग: हिमाचल में कर्फ्यू, ओडिशा और गोवा में मंगलवार मध्यरात्रि से लॉकडाउन

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 24, 2020 16:06 IST

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पतालों,क्लिनिकल लैब,आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने और बेहतर बनाने ​के लिए राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें।

Open in App
ठळक मुद्देहिमाचल प्रदेश सरकार ने आज शाम 5 बजे से अगले आदेश तक राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक राज्य में 100 प्रतिशत लॉकडाउन रहेगा।

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय(CMO) ने कहा कि राज्य और देश में कोरोना वायरस को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज शाम 5 बजे से अगले आदेश तक राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पतालों,क्लिनिकल लैब,आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने और बेहतर बनाने ​के लिए राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक राज्य में 100 प्रतिशत लॉकडाउन रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर उठाए गए इस कदम के संबंध में उन्होंने आगे कहा कि उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा के जिलाधिकारियों को राज्य में 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने को कहा गया है।

सावंत ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां संक्रमण का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण की सूचना नहीं है क्योंकि संभवत: कोई इससे ग्रसित नहीं हुआ है। इसलिए हमें ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। मैं सभी से घरों में रहने और सरकार की ओर से जारी परामर्श का पालन करने का अनुरोध करता हूं।

सावंत ने कहा कि आज मध्यरात्रि से दवा दुकानें और अस्पताल जैसी आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य सबकुछ बंद रहेगा, राज्य में 100 प्रतिशत लॉकडाउन होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। 

ओडिशा में मंगलवार मध्यरात्रि से पूरे राज्य में बंद

कोरोना वायरस खतरे के चलते पूरे ओडिशा में मंगलवार मध्यरात्रि से लॉकडाउन (बंद) प्रभावी होगा। राज्य के एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। राज्य के 30 में से 14 जिले पहले से ही बंद के तहत हैं। कोविड-19 पर सरकार के मुख्य प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने कहा कि यह बंद 29 मार्च तक लागू रहेगा।

उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी जिलाधिकारियों के साथ हुए मुख्य सचिव की बैठक के बाद लिया गया है। बागची ने बताया कि शुरुआत में 22 मार्च को पांच जिलों में प्रभावी हुए इस बंद को बाद में नौ जिलों तक बढ़ाया गया और अब यह पूरे राज्य में लागू होगा। वहीं राज्य के गंजाम जिले के बरहमपुर में बंद की अवहेलना करने के आरोप में 42 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उपसंभागीय पुलिस अधिकारी बी पी पाटी ने कहा कि इस संबंध में तीन पुलिस थानों में कम से कम चार मामले दर्ज किए गए हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनगोवाप्रमोद सावंतओड़िसानवीन पटनायकनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल