लखनऊः उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्ग के निजी सचिव ललित कुमार दिवाकर ने बताया, ‘‘उन्हें (मंत्री) मंगलवार दोपहर दो बजे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका स्वास्थ्य बेहतर है, उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वह एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं।’’
गर्ग (करीब 63 साल) गाजियाबाद की सदर सीट से विधायक हैं। गर्ग ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘15 अगस्त को मेरा आरटी-पीसीआर जांच हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। लेकिन कल रात नौ बजे रैपिड एंटीजन टेस्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी लोग मुझसे मिले हैं, उनसे अनुरोध है कि एहतियात के तौर पर सभी अपनी जांच कराएं।’’ गौरतलब है कि उप्र सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
योगी सरकार के अब तक कुल 9 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
योगी सरकार के अब तक कुल 9 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि व न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले विधानसभा के 20 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विधानसभा के 600 कर्मियों का सोमवार को कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था। इनमें से 20 इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
इन सभी को पृथक किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायकों के आवासों के नजदीक कोविड-19 जांच केंद्र बनाए जाएंगे ताकि उन सभी का एक दिन के अंदर ही परीक्षण हो सके। गौरतलब है कि प्रदेश विधानमंडल का मॉनसून सत्र आगामी 20 अगस्त को शुरू होगा। यह सत्र महज तीन दिनों का होगा।
कोविड-19 के इलाज के दौरान राज्यसभा सांसद की हालत स्थिर : अस्पताल
कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की हालत स्थिर बनी हुई है। संसद के ऊपरी सदन में प्रदेश की नुमाइंदगी करने वाले 48 वर्षीय भाजपा नेता का निजी क्षेत्र के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) के प्रशासनिक अधिकारी राजीव सिंह ने यह जानकारी दी।
सिंह ने बताया, "बड़वानी के रहने वाले सोलंकी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्हें रविवार रात सैम्स के निजी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।" बड़वानी जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) अनीता सिंगारे ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर सोलंकी को इंदौर के निजी अस्पताल भेजा गया है।
इससे पहले, उन्हें बड़वानी में गृह पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रखा गया था। सिंगारे ने बताया कि 13 अगस्त को आयी जांच रिपोर्ट में राज्यसभा सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। सोलंकी, सूबे से दूसरे राज्यसभा सांसद हैं जो इस महामारी की चपेट में आये हैं।
इससे पहले, भाजपा के ही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। हालांकि, सिंधिया इस महामारी को मात देकर पहले ही पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और सार्वजनिक जीवन में दोबारा सक्रिय हो चुके हैं।