लाइव न्यूज़ :

कोविड-19ः यूपी में एक और मंत्री संक्रमित, अब तक कुल 9 Minister पॉजिटिव, कमल रानी और चेतन चौहान की हो चुकी है मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2020 17:46 IST

15 अगस्त को मेरा RTPCR टेस्ट हुआ जो -ve आया था पर कल रात 9 बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हे सावधानी रखते हुए टेस्ट कराना उचित रहेगा।किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मुझसे या मेरे सहयोगी राजेन्द्र जी,अजय राजूपत से भी बात कर सकते है !

Open in App
ठळक मुद्देगौरतलब है कि उप्र सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो चुकी है।आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं। मानसून सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले विधानसभा के 20 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गर्ग के निजी सचिव ललित कुमार दिवाकर ने बताया, ‘‘उन्हें (मंत्री) मंगलवार दोपहर दो बजे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका स्वास्थ्य बेहतर है, उनमें संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद वह एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं।’’

गर्ग (करीब 63 साल) गाजियाबाद की सदर सीट से विधायक हैं। गर्ग ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘15 अगस्त को मेरा आरटी-पीसीआर जांच हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। लेकिन कल रात नौ बजे रैपिड एंटीजन टेस्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी लोग मुझसे मिले हैं, उनसे अनुरोध है कि एहतियात के तौर पर सभी अपनी जांच कराएं।’’ गौरतलब है कि उप्र सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

योगी सरकार के अब तक कुल 9 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

योगी सरकार के अब तक कुल 9 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि व न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से कुछ दिन पहले विधानसभा के 20 कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विधानसभा के 600 कर्मियों का सोमवार को कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था। इनमें से 20 इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इन सभी को पृथक किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायकों के आवासों के नजदीक कोविड-19 जांच केंद्र बनाए जाएंगे ताकि उन सभी का एक दिन के अंदर ही परीक्षण हो सके। गौरतलब है कि प्रदेश विधानमंडल का मॉनसून सत्र आगामी 20 अगस्त को शुरू होगा। यह सत्र महज तीन दिनों का होगा। 

कोविड-19 के इलाज के दौरान राज्यसभा सांसद की हालत स्थिर : अस्पताल

कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी की हालत स्थिर बनी हुई है। संसद के ऊपरी सदन में प्रदेश की नुमाइंदगी करने वाले 48 वर्षीय भाजपा नेता का निजी क्षेत्र के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) के प्रशासनिक अधिकारी राजीव सिंह ने यह जानकारी दी।

सिंह ने बताया, "बड़वानी के रहने वाले सोलंकी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्हें रविवार रात सैम्स के निजी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।" बड़वानी जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) अनीता सिंगारे ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर सोलंकी को इंदौर के निजी अस्पताल भेजा गया है।

इससे पहले, उन्हें बड़वानी में गृह पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रखा गया था। सिंगारे ने बताया कि 13 अगस्त को आयी जांच रिपोर्ट में राज्यसभा सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। सोलंकी, सूबे से दूसरे राज्यसभा सांसद हैं जो इस महामारी की चपेट में आये हैं।

इससे पहले, भाजपा के ही राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। हालांकि, सिंधिया इस महामारी को मात देकर पहले ही पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और सार्वजनिक जीवन में दोबारा सक्रिय हो चुके हैं।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरसलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी