लाइव न्यूज़ :

Coronavirus का असर: इस साल राष्ट्रपति भवन में नहीं होगा होली मिलन समारोह, पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर अरविंद केजरीवाल भी नहीं मनाएंगे होली

By स्वाति सिंह | Updated: March 4, 2020 18:44 IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि इस साल राष्ट्रपति भवन में होने वाला होली मिलन समारोह आयोजित नहीं होगा। इससे पहले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे होली नहीं मनाने वाले हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-राष्ट्रपति भवन में होने वाला होली समारोह आयोजित नहीं होगाPM मोदी ने भी होली मिलन' समारोह में न जाने का फैसला लिया है।

कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के 28 मामलों के पुष्टी हुई है। इसी बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा है कि इस साल राष्ट्रपति भवन में होने वाला होली मिलन समारोह आयोजित नहीं होगा। राष्ट्रपति ने लिखा 'सतर्कता और सुरक्षा उपाय हम सभी को COVID-19 या कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने में मदद कर सकते हैं। एतिहातन उपाय के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन इस साल पारंपरिक होली समारोह का आयोजन नहीं करेगा।'

कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है। चीन में इस कोरोना वायरस से 2,981 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनिया भर में 3,200 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोन दुनियाभर के 70 देशों में फैल चुका है। इस साल होली 10 मार्च को है। 

इससे पहले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी 'होली मिलन' समारोह में न जाने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोविड-19 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए इस साल मैंने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में न जाने का फैसला किया है।'' 

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर ऐलान किया है कि वह भी इस साल होली नहीं मनाएंगे। शाह ने ट्वीट में कहा, ' हम भारतीयों के लिए होली एक महत्वपूर्ण त्योहार है लेकिल कोरोना वायरस के मद्देनजर मैंने इस साल होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है।' 

गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति भारत ने हर संभव एहतियाती कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इससे बचाव के लिए आप बताए गए सभी उपाय अवश्य करें।' शाह ने ट्वीट में कहा, इसके कुछ उपाय बहुत ही सरल हैं, जैसे नियमित रूप से अपने हाथों को धोना, अपने मुँह, नाक व आँख को ना छूना और इसके लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज करवाना। 

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी होली ना मनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के कुछ ही समय बाद बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट किया कि दुनिया के देशों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने कहा, ''दुनिया नोवेल कोरोना वायरस...कोविड-19 से संघर्ष कर रही है। दुनिया के देश और चिकित्सा समुदाय इसे फैलने से रोकने के लिये मिलकर प्रयास कर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं इस बार न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।''

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा कि वह दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस को लेकर होली नहीं मनाने वाले हैं। केजरीवाल ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के विधायक दंगों और कोरोना वायरस के कारण होली नहीं मनाएंगे। केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के दौरान उत्तरपूर्वी दिल्ली में भड़के सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 200 से अधिक घायल हुए थे। 

टॅग्स :रामनाथ कोविंदकोरोना वायरसनरेंद्र मोदीअमित शाहजेपी नड्डाअरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत