जम्मू: लद्दाख में तीन और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद अफरातफरी का माहौल है। इससे बचने की खातिर जम्मू कश्मीर में प्रशासन ने एतिहातन अब सब कुछ बंद करवाना आरंभ कर दिया है। दूसरे शब्दों में जम्मू कश्मीर फुल लाकडाऊन की ओर बढ़ने लगा है जबकि लद्दाख में कुल 6 मरीजों में पुष्टि होने के बाद मरीजों के गांवों को सील किया जाने लगा है।
लद्दाख में तीन और कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या छह पहुंच गई है। लद्दाख के आयुक्त सचिव रिग्जिन सेम्फेल ने बताया कि तीन और लोग लद्दाख में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें लेह के दो मामले, जबकि करगिल का एक मामला है, इसी के साथ यहां कुल मामले अब 6 हो गए हैं।
एमएस सोनम नोरबो मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल के डा ट्रेसिंग सेम्फेल ने भी तीनों मरीजों में वायरस होने की जानकारी देते हुए कहा कि इनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है बल्कि उनके माता-पिता ईरान से लौटे थे। वहीं जम्मू कश्मीर में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन है। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के संदिग्धों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सभी कोचिंग सेंटरों के अलावा स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों को पहले ही बंद कर दिया है। सभी सिनेमाघरों और माल को वायरस को रोकने के लिए बंद करने का भी आदेश दिया गया है।
कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने व बचाव के चलते जम्मू संभाग स्थित आईआईटी को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आर्ट-म्यूजियम भी बंद कर दिए गए हैं। कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद कार्यालयों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लखनपुर प्रवेश द्वार पर बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है।
वहीं भारतीय सेना पुंछ और राजौरी जिले के केरी, दरहाल, कुलली गलुठी और बिसाली में कोरोना वायरस पर जागरूकता अभियान चला रही है। इतना ही नहीं एनआईटी श्रीनगर के होस्टल भी खाली होने लगे हैं। कोरोना वायरस के चलते छात्र अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। कश्मीर संभाग में ढाबे और रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं जम्मू और कठुआ में डीसी दफ्तर में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए कार्यालय के बाहर बाक्स लगाकर शिकायती पत्र लिए जा रहे हैं।
इस बीच जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने कोरोना के मद्देनजर जरूरी मामलों की ही सुनवाई करने का निर्णय किया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि मामले के जरूरी होने का जिक्र करते हुए संबंधित वकील या याची एक दिन पहले शाम तीन बजे तक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को ई-मेल करेंगे। संतुष्ट होने पर ही कोर्ट मामले की सुनवाई करेगी। अन्य सूचीबद्ध मामलों में बेंच सेक्रेटरी तारीख देंगे और इसकी सूचना ई-कोर्ट प्लेटफार्म के माध्यम से दी जाएगी।
जानकारी के लिए आज 306 और लोगों को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू कश्मीर में विदेशों से लौटे और उनके संपर्क में आए 2478 लोगों को निगरानी में रखा गया है।
छह सैंपल की रिपोर्ट अभी भी आना शेष है। वहीं सऊदी अरब और पाकिस्तान से यात्रा कर आए दो लोगों को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। स्किम्स के नोडल अधिकारी डा जीएच यतू के अनुसार, दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं खौड़ ब्लाक के एक युवक में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद उसे देर रात जीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया।