लाइव न्यूज़ :

कोरोना का कहर: बिहार में संक्रमितों की संख्या हुई 15, सगे संबंधियों के शव यात्रा में शामिल होने से कतराने लगे हैं लोग

By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2020 18:22 IST

बिहार में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 15 हो गयी है, राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दो व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

Open in App
ठळक मुद्देभय और लॉकडाउन की वजह से दुनिया छोड चुके लोगों को अंतिम यात्रा में भी अपने नाते-रिश्तेदारों का साथ नहीं मिल पा रहा. लॉकडाउन के दौरान जमावड़े पर प्रतिबंध लगे होने की वजह से इक्के-दुक्के लोग ही शव लेकर अंतिम संस्कार को पहुंच पा रहे हैं.

पटना:कोरोना वायरस ने ऐसा कहर बरपाया है कि अब लोग अपनों को कंधा देने से भी बचने लगे हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित की मौत के बाद तो उससे लोग कोसों दूर रह ही रहे हैं, लेकिन सामान्य मौत के बाद भी अपने के अंतिम यात्रा में शामिल होने से लोग कतराने लगे हैं. इसका कारण यह है कि उनें यह डर सताने लगा है कि कहीं इनकी भी मौत कोरोना से ही नहीं हुई हो. भय और लॉकडाउन की वजह से दुनिया छोड चुके लोगों को अंतिम यात्रा में भी अपने नाते-रिश्तेदारों का साथ नहीं मिल पा रहा. 

बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान जमावड़े पर प्रतिबंध लगे होने की वजह से इक्के-दुक्के लोग ही शव लेकर अंतिम संस्कार को पहुंच पा रहे हैं. घाटों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा शव (डेड बॉडी) कम पहुंच रहा है. जहां अमूमन आठ से दस शव को लेकर लोग पहुंचते थे. उसकी संख्या अधिकतम दो से तीन हो गई है. इसकी वजह है कि कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन से दूर-दराज से लोग शव को लेकर नहीं आ रहे हैं. जो इक्का-दुक्का शव का आना हो रहा है, उनके साथ अधिक से अधिक 10 से 12 लोग पहुंच रहे हैं. जबकि दूर दराज से आनेवाले ट्रैक्टरों, छोटी गाडियों में भर कर आते थे. आसपास के लोग बडी संख्या में मंजिल के साथ आते थे. अभी उन लोगों की संख्या भी कम हो गई है. हालांकि सरकार ने शव यात्रा में बीस लोगों के शामिल होने की ईजाजत दी है. लेकिन लोगों के बीच दहशत ईतना है कि शव यात्रा में शामिल होने से हर कोई बच रहा है. लोगों के मन में भय बना हुआ है. 

वहीं, अब अधिकांश शव का दाह संस्कार विद्युत शवदाह गृह में हो रहा है. इसमें अधिक समय भी नहीं लगता है. लोगों को परेशानी भी कम होती है. लकड़ी लेकर दाह संस्कार करने का काम नहीं हो रहा है. दुकान सजा कर बैठे दुकानदारों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से दुकानदारी भी ठप है. 

यहां उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ कर 15 हो गयी है, राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दो व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. वहीं, राजधानी पटना में संदिग्धों की वायरोलॉजी जांच कराने के साथ ही प्रशासन उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की भी निगरानी कर रहा है. जिले में अब तक 3000 से अधिक ऐसे लोग चिह्नित किये गये हैं, जो या तो विदेशों से लौटे हैं या फिर उनके संपर्क में आये हैं. 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित