लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: राजस्थान: रघु शर्मा ने कहा- भीलवाड़ा के निजी अस्पताल का डॉक्टर है कम्यूनिटी संक्रमण का जिम्मेदार

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 28, 2020 07:23 IST

राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब आंकड़ा 46 पहुंच चुका है। इनमें सर्वाधिक 21 मामले भीलवाड़ा के हैं और राजस्थान में जिन दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है वे दोनों ही मामले भीलवाड़ा के ही है। 

Open in App
ठळक मुद्देचिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ रघु शर्मा ने कहा कि सब गड़बड़ी एक निजी अस्पताल के डाॅक्टर की है। और उसी के कारण संक्रमण फैलने से पूरे प्रदेश में कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब आंकड़ा 46 पहुंच चुका है। इनमें सर्वाधिक 21 मामले भीलवाड़ा के हैं और राजस्थान में जिन दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है वे दोनों ही मामले भीलवाड़ा के ही है।

प्रदेश के भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कम्यूनिटी स्प्रेड के खतरे को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ रघु शर्मा ने कहा कि सब गड़बड़ी एक निजी अस्पताल के डाॅक्टर की है और उसी के कारण संक्रमण फैलने से पूरे प्रदेश में कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है और कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हम भीलवाड़ा के 18.5 लाख लोगों का सर्वे करवा चुके हैं। 11 हजार संदिग्ध हैं। जिले से बाहर भागे लोगों को भी ट्रेस करवा रहे हैं। भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और टीम बहुत मेहनत कर रहे हैं। 332 दल लगा रखे हैं। यहां ही सबसे अधिक कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा है।

राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब आंकड़ा 46 पहुंच चुका है। इनमें सर्वाधिक 21 मामले भीलवाड़ा के हैं और राजस्थान में जिन दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है वे दोनों ही मामले भीलवाड़ा के ही है। 

इससे पहले गुरुवार को 5 केस सामने आए थे। भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 21 मामले मिले हैं। जयपुर में 9, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 6, प्रतापगढ़ में 2 और पाली व सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।

राज्य के भीलवाड़ा और झुंझुनू जिलों में पूरी तरह से खामोशी छाई हुई है और यहां पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को बाहर नहीं निकलने पर सख्त पाबंदी है। दोनों ही जिलों में प्रशासन लोगों के घरों तक रोजमर्रा का आवश्यक सामान पहुंचा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कोरोना पाॅजीटिव 73 वर्षीय बुजुर्ग की भीलवाड़ा में मौत हो गई थी। वह अन्य गंभीर बीमारियों का भी शिकार था और डायलिसिस पर था। एमजीएच उपनियंत्रक डॉ. देवकिशन सरगरा ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार पूरी सुरक्षा के बीच कराया गया। वहीं एक अन्य 60 साल के रोगी की भी देर रात यहां पर मौत हो गई। उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी।

आंकड़ों पर यदि नजर डालें तो राजस्थान में अकेले भीलवाड़ा के आंकड़े पूरे राजस्थान के आंकड़ों को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अकेले भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या 21 है। जबकि पूरे राजस्थान में इस महामारी के 46 रोगी सामने आए है।

जिसमें जयपुर के 9, जोधपुर के 6, झुझुनूं में 6, और पाली, सीकर व प्रतापगढ के एक-एक रोगी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जयपुर के रामगंज में गुरुवार को सामने आए केस को लेकर कहा कि इस व्यक्ति ने अपने घर के 22 लोगों सहित 200 से अधिक लोगों को संकट में डाल दिया है और इसके चलते कम्यूनिटी संक्रमण का यह खतरा पूरे राजस्थान में मंडरा रहा है।

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थानराजस्थान समाचारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित