केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 693 नए केस सामने आए हैं। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4067 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 1445 कोरोना वायरस केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं। 76 प्रतिशत केस पुरुषों में और 24 प्रतिशत महिलाओं में पाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3666 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 291 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों के लिए केंद्र की तरफ से 1100 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा आज 3000 करोड़ रुपये और भेजा जा रहा है।
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचतिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे कोविड-19 के इलाज में महत्वपूर्ण मेडिकल ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। दैनिक प्रेस वार्ता में उन्होंने तबलीगी जमात से जुड़े एक सवाल में कहा, अब तक तबलीगी जमाती और उनके संपर्क में आए 25000 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। हरियाणा के उन पांच गांवों को सील कर अलग कर दिया गया है जहां तबलीगी जमात के सदस्य ठहरे थे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक अधिकारी ने कहा है कि कोरोना की जांच के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया गया है। 2.5 लाख किट 8-9अप्रैल को मिल जाएंगी।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 45 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद गुजरात में 11, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में चार मौत हुई जबकि पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौतें हुई हैं। बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 690 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 571 और दिल्ली में 503 मामले हैं। तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या 321, केरल में 314 और राजस्थान में 253 है। उत्तर प्रदेश में 227, आंध्र प्रदेश में 226, मध्य प्रदेश में 165, कर्नाटक में 151 और गुजरात में 122 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जम्मू-कश्मीर से 106, हरियाणा में 84, पश्चिम बंगाल में 80 और पंजाब में 68 मामले सामने आए हैं। बिहार में 30 जबकि असम और उत्तराखंड में 26-26 मामले हैं। ओडिशा में 21, चंडीगढ़ में 18, लद्दाख में 14 और हिमाचल प्रदेश में अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।