Coronavirus: मुंबई में कोरोना वायरस के 355 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 3,445 पहुंची

By भाषा | Published: April 21, 2020 11:21 PM2020-04-21T23:21:21+5:302020-04-21T23:21:21+5:30

बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 355 नए मामलों में से 219, 14 से 18 अप्रैल तक विभिन्न प्रयोगशालाओं में की गई जांच के बाद सामने आए। धारावी की झुग्गी में 12 नए मामले रिपोर्ट हुए और एक व्यक्ति की मौत हुई।

Coronavirus: 355 new cases of COVID-19 came to Mumbai, number of patients reached 3445 | Coronavirus: मुंबई में कोरोना वायरस के 355 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 3,445 पहुंची

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई में मंगलवार को कोरोनो वायरस के 355 नए रोगियों का पता चला, जबकि महामारी के कारण 12 मरीजों की मौत हो गई।बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि इसके बाद शहर में जानलेवा विषाणु के शिकार लोगों की संख्या 3445 हो गई है। वहीं मरने वालों की तादाद बढ़कर 150 हो गई है।

मुंबई में मंगलवार को कोरोनो वायरस के 355 नए रोगियों का पता चला, जबकि महामारी के कारण 12 मरीजों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि इसके बाद शहर में जानलेवा विषाणु के शिकार लोगों की संख्या 3445 हो गई है। वहीं मरने वालों की तादाद बढ़कर 150 हो गई है।

बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 355 नए मामलों में से 219, 14 से 18 अप्रैल तक विभिन्न प्रयोगशालाओं में की गई जांच के बाद सामने आए। धारावी की झुग्गी में 12 नए मामले रिपोर्ट हुए और एक व्यक्ति की मौत हुई।

घनी आबादी वाले इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि देश की आर्थिक राजधानी में 2,887 लोग संक्रमण से अब भी जूझ रहे हैं (एक्टिव मामले) हैं, जबकि 244 नए संदिग्ध मामलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीएमसी ने बताया कि मंगलवार को 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसी के साथ 408 मरीज बीमारी से ठीक हो गए। नगर निकाय ने बताया कि मुंबई में 12 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से आठ को पहले से कोई बीमारी थी जबकि चार को उम्र संबंधी जटिलताएं भी थी।

उसने बताया कि 81,612 लोगों को घर में पृथकवास में रखा गया है जबकि 20 अप्रैल तक 16043 लोगों ने 14 दिन का अपना पृथकवास पूरा कर लिया था।

Web Title: Coronavirus: 355 new cases of COVID-19 came to Mumbai, number of patients reached 3445

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे