कोरोना वायरस: दिल्ली में कोविड-19 के 28 फीसदी मरीज हुए ठीक, केसों की संख्या 2186 पहुंची

By निखिल वर्मा | Published: April 22, 2020 11:56 AM2020-04-22T11:56:10+5:302020-04-22T12:01:29+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 47 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्य है

coronavirus 28 percent patients have recovered in delhi total of 2186 positive cases | कोरोना वायरस: दिल्ली में कोविड-19 के 28 फीसदी मरीज हुए ठीक, केसों की संख्या 2186 पहुंची

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsअब तक हुई कुल 47 मौतों में से 25 मृतकों की उम्र 60 वर्ष और उससे अधिक थी जो मृत्यु के कुल मामलों का 53 प्रतिशत है। भारत में कोरोना वायरस के करीब 20 हजार मामले मिले हैं और इस खतरनाक वायरस से 640 लोगों की मौत हुई है

कोरोना वायरस संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राहत की खबर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि अब तक 28 फीसदी यानि 611 कोविड-19 मरीज ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना के कल नए 75 मामले पाए गए हैं। दिल्ली में अब कुल मामले 2186 हैं।  27 मरीज आईसीयू में हैं और पांच वेंटिलेटर पर हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और बुधवार तक संक्रमण 640 लोगों की जान ले चुका है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,984 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 15474 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 3869 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है वहीं एक व्यक्ति विदेश चला गया है। कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंगलवार शाम से अब तक कुल 37 लोगों की मौत हुई है। 

अब तक सबसे अधिक 251 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 76, गुजरात में 90, दिल्ली में 47, राजस्थान में 25, तेलंगाना में 23 और आंध्र प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है। 

वहीं उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 20 और तमिलनाडु में 18 है। पंजाब में और कर्नाटक 17 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 15 जानें गई हैं। बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई है। झारखंड में तीन और बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई है।

Web Title: coronavirus 28 percent patients have recovered in delhi total of 2186 positive cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे