कोरोना वायरसः नोएडा की झुग्गी में मिले 200 संदिग्ध, सभी को किया गया क्वारंटाइन

By रामदीप मिश्रा | Published: April 8, 2020 08:42 AM2020-04-08T08:42:24+5:302020-04-08T08:46:51+5:30

कोरोना वायरसः राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कोविड​​-19 के अब तक 58 मामले सामने आये हैं। गौतम बुद्ध नगर से कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक कुल 1042 नमूनों भेजे गए हैं जिसमें से 58 संक्रमित पाये गए हैं जबकि 787 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है

Coronavirus: 200 suspects from Noida slum taken to quarantine | कोरोना वायरसः नोएडा की झुग्गी में मिले 200 संदिग्ध, सभी को किया गया क्वारंटाइन

नोएडा में 200 मरीज क्वारंटाइन। (फाइल फोटो)

Highlights मंगलवार रात को नोएडा सेक्टर 5 के पास झुग्गी में करीब 200 संदिग्ध लोग मिले हैं, जिन्हें पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी एंबुलेंस के जरिए ग्रेटर नोएडा ले गए।अधिकारियों ने पुष्टि की कि क्षेत्र में कोई नया मामला नहीं था और वायरस संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई की गई है।

नोएडाः कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच मंगलवार रात को नोएडा सेक्टर 5 के पास झुग्गी में करीब 200 संदिग्ध लोग मिले हैं, जिन्हें पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी एंबुलेंस के जरिए ग्रेटर नोएडा ले गए। यहां सभी को क्वारंटाइन किया गया है। नोएडा में यह इलाका कोविद -19 हॉटस्पॉट है। बता दें, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार तीसरे दिन कोविड​​-19 का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जेजे कॉलोनी के लगभग 200 लोगों को ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ले जाया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि क्षेत्र में कोई नया मामला नहीं था और वायरस संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह की कार्रवाई की गई है।

नोएडा के एक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि इस जेजे कॉलोनी के चार निवासी 3 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक युवक और उसके परिजन घरों में कार्य करते थे। सीलिंग और सैनिटेशन कार्य के दौरान हमने महसूस किया है कि यह बहुत घनी बस्ती है, जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग होना मुश्किल है। सावधानी के तौर पर हमने सभी पड़ोसी परिवारों को एक जगह पर रखने की कोशिश की है। हम अगले कुछ दिनों तक उन पर नजर रखेंगे और कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच की जाएगी। हम अगले दो से तीन दिनों में उनके स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें क्वारंटानइ में रखेंगे या नहीं इस पर निर्णय लेंगे।

आपको बता दें, राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कोविड​​-19 के अब तक 58 मामले सामने आये हैं। गौतम बुद्ध नगर से कोरोना वायरस की जांच के लिए अब तक कुल 1042 नमूनों भेजे गए हैं जिसमें से 58 संक्रमित पाये गए हैं जबकि 787 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 203 की रिपोर्ट का इंतजार है। एक सकारात्मक बात यह है कि दो और लोग ठीक हो गए हैं और मंगलवार को उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। 

बताया गया है कि यहां अब तक 58 में से 10 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 48 अभी तक संक्रमित हैं। वर्तमान में, 1180 लोग निगरानी में हैं, जबकि अन्य 344 को पृथक किया गया है जिसमें से 146 को गौतम बौद्ध विश्वविद्यालय के छात्रावास में, 151 को सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में, 16 को गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (जीआईएमएस) में और 30 को सेक्टर 30 स्थित बाल पीजीआई में रखा गया है। 

इस बीच, जिला प्रशासन द्वारा गठित 300 विशेष टीमों ने मंगलवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर-घर कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता अभियान शुरू किया। जिले में 12 क्लस्टरों की पहचान की गई है, जहां तीन किलोमीटर के दायरे में आधिकारिक जागरुकता दिशानिर्देश के तहत जागरुकता, सूचना एकत्रीकरण, संक्रमणमुक्त करने की गतिविधि संचालित की जाएगी। 

 

Web Title: Coronavirus: 200 suspects from Noida slum taken to quarantine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे