Coronavirus: वाराणसी में अब तक के सर्वाधिक 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By भाषा | Published: May 20, 2020 05:48 AM2020-05-20T05:48:16+5:302020-05-20T05:48:16+5:30

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को जनपद में अब तक के सर्वाधिक 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

Coronavirus: 14 most COVID 19 infected patients found so far in Varanasi | Coronavirus: वाराणसी में अब तक के सर्वाधिक 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को जनपद में अब तक के सर्वाधिक 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार जनपद वाराणसी में सोमवार देर रात और आज के कुल मिलाकर 59 नमूनों के परिणाम प्राप्त हुए।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को जनपद में अब तक के सर्वाधिक 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार जनपद वाराणसी में सोमवार देर रात और आज के कुल मिलाकर 59 नमूनों के परिणाम प्राप्त हुए।

सोमवार देर रात के 3 एवं मंगलवार के 11 नमूनों के नतीजे संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार जनपद में 14 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है।

उन्होंने बताया कि 14 नए मामलों में से तीन का संबंध पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिवार से है, जिसमें से एक 30 वर्षीय उनकी बहू एवं दो बेटे जिनकी उम्र 34 से 30 वर्ष हैं।

इन सभी का संबंध जमाली पूरा थाना जैतपुरा हॉटस्पॉट से है। उन्होंने बताया कि आज मिले 45 नमूनों के परिणाम ठीक हैं।

इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है। जिसमें से 68 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 43 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Web Title: Coronavirus: 14 most COVID 19 infected patients found so far in Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे