कोरोना का नया स्वरूप : उपराज्यपाल ने अधिकारियों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा

By भाषा | Published: November 27, 2021 07:03 PM2021-11-27T19:03:14+5:302021-11-27T19:03:14+5:30

Corona's new look: Lt Governor asks officials to be prepared for emergency | कोरोना का नया स्वरूप : उपराज्यपाल ने अधिकारियों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा

कोरोना का नया स्वरूप : उपराज्यपाल ने अधिकारियों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा

नयी दिल्ली, 27 नवंबर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वरिष्ठ अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्त पालन सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों में तैयारी रखने का निर्देश दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) सोमवार को होने वाली अपनी बैठक में अंतरराष्ट्रीय विमानों से उतरने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच कराने और दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाबवे और हांगकांग सहित जिन देशों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप मिला है, उस देशों से आने वाले यात्रियों को पृथकवास में रखने के संबंध में फैसला कर सकता है।

सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विशेषज्ञ और नागर विमानन मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि जिन देशों में कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आया है, वहां से आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दें।

केजरीवाल ने ट्वीट करके इस बात पर जोर दिया कि देश ‘‘बहुत मुश्किलों’’ से कोविड-19 महामारी से ‘‘उबरा’’ है।

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं माननीय प्रधानमंत्री से नये स्वरूप से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों को प्रतिबंधित करने का अनुरोध करता हूं। बहुत मुश्किलों से हमारा देश कोरोना से उबरा है। हमें इस नये स्वरूप को जहां तक संभव हो सके भारत आने से रोकना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona's new look: Lt Governor asks officials to be prepared for emergency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे