लाइव न्यूज़ :

'साल के आखिर तक भारत में आएगी कोरोना वायरस की वैक्सीन', स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर दी जानकारी

By स्वाति सिंह | Updated: August 23, 2020 05:51 IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत बायोटेक की बनाई वैक्‍सीन Covaxin साल के आखिर तक उपलब्‍ध हो सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की कोरोना वैक्सीन अभी क्लीनिकल ट्रायल के दौर में है। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही अटकलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बयान दिया है।

नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर में लगभग 170 देश कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। रूस ने दुनिया की सबसे पहली वैक्सीन बनाने का दावा कर दिया है। वहीं, भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की वैक्सीन अभी क्लीनिकल ट्रायल के दौर में है। लगातार कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही अटकलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बयान दिया है।

डॉ हर्षवर्धन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन हासिल कर लेगा। ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन कब तक आएगी, इस सवाल के जवाब में हमने ये कहा है। मालूम हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनिया की कम से कम 30 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के अंतिम फेज में हैं। 

इससे पहले शुक्रवार (21 अगस्त) को डॉ हर्षवर्धन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत बायोटेक की बनाई वैक्‍सीन Covaxin साल के आखिर तक उपलब्‍ध हो सकती है। उन्‍होंने कहा कि हम 2021 की पहली तिमाही में वैक्‍सीन इस्‍तेमाल करने के लिए तैयार हो सकते हैं।

रूस का दावा-कोरोना वायरस के खिलाफ विकसित किया पहला टीका

बीते दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की कि उनके देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ पहला टीका विकसित कर लिया है जो कोविड-19 से निपटने में 'बेहद प्रभावी' काम करता है और 'एक स्थायी रोग प्रतिरोधक क्षमता' का निर्माण करता है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बेटियों में से एक को यह टीका पहले ही दिया जा चुका है।

‘स्पूतनिक न्यूज’ के अनुसार पुतिन ने यह दावा एक सरकारी बैठक में किया और कहा कि यह 'विश्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम' है।  पुतिन ने कहा था कि उनकी एक बेटी परीक्षण में शामिल हुई और उसे टीका दिया गया। 

दो साल से कम समय में खत्म हो जाएगा कोरोना: WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उम्मीद जताई है कि अगले दो साल से भी कम समय में कोरोना वायरस से पूरी दुनिया को छुटकारा मिल जाएगा। इसके मायने ये हुए स्पैनिश फ्लू के खत्म होने में जितना समय लगा था, ये उससे भी कम होगा।

संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडेनोम गेब्रिएसिस ने WHO के जिनेवा स्थित मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि ये महामारी दो साल से भी कम समय में खत्म हो जाएगा।' उन्होंने कहा कि संभवत नोवेल कोरोना वायरस के खत्म होने की गति 1918 की महामारी से भी तेज होगी।

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या 30 लाख के पार

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या शनिवार रात 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई। अभी 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार हुई थी। वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस को शिकस्त देकर ठीक हुए लोगों की संख्या 22.71 लाख से अधिक हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को देश में महामारी के रिकॉर्ड 69,874 मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,75,701 हो गई। पिछले 24 घंटों में 945 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 55,794 हो गई। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायलहर्षवर्धन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश