कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: February 16, 2021 14:58 IST2021-02-16T14:58:06+5:302021-02-16T14:58:06+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 16 फरवरी भाषा की अलग-अलग फाइलों से मंगलवार को जारी कोरोना वायरस से जुड़ी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

दि7 वायरस लीड मामले

कोविड-19: फरवरी में चौथी बार 10 हजार से कम नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। फरवरी माह में चौथी बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए। वहीं, इस वायरस के संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई। फरवरी में 10वीं बार ऐसा हुआ है।

वि4 वायरस डब्ल्यूएचओ टीका

डब्ल्यूएचओ ने एस्ट्राजेनेका के टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी

टोरंटो, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। इस कदम से संयुक्त राष्ट्र समर्थित ‘कोवैक्स’ कार्यक्रम के तहत दुनिया के अति संवेदनशील इलाकों तक टीके की लाखों खुराकों को पहुंचाने का अभियान तेज हो सकेगा।

प्रादे5 नगालैंड वायरस मामले

नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, संक्रमितों की संख्या 12,189

कोहिमा, नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस. पैंगन्यू फोम ने बताया कि राज्य में सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमितों की संख्या अब भी 12,189 बनी हुई है।

प्रादे10 मिजोरम वायरस मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,395 हुई

आइजोल, मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,395 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वि8 मैक्सिको टीकाकरण

कोविड-19: मैक्सिको ने वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया

मैक्सिको सिटी, मैक्सिको ने देश की 300 से अधिक नगर पालिकाओं में सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 के टीके लगाने शुरू कर दिए। ‘एस्ट्राजेनेका’ की करीब 860,000 खुराक मिलने के बाद देश में टीकाकरण का यह अभियान शुरू किया गया है।

प्रादे24 अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में बढ़कर 16,833 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रादे25 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोविड-19 के छह नए मामले

नोएडा, नोएडा में कोविड-19 के छह नए मामले आने से मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 25,442 हो गयी।

प्रादे26 अंडमान वायरस मामले

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले दो दिन में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

वायरस इजरायल फलस्तीन

इजरायल ने गाजा एवं रामल्ला भेजे जा रहे कोविड-19 टीके की खेप रोकी : फलस्तीन

रामल्ला (पश्चिम तट), फलस्तीनी प्रशासन (पीए) ने सोमवार को आरोप लगाया है कि इजरायल स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए गाजा पट्टी भेजी जा रही कोविड-19 टीके की खेप रोक रहा है। यह इलाका इस्लामी चरमपंथी समूह हमास के नियंत्रण मे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे