कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: March 9, 2021 04:42 PM2021-03-09T16:42:52+5:302021-03-09T16:42:52+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, नौ मार्च मंगलवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि13 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 15,388 नए मामले, 77 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,388 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,44,786 हो गई, जिनमें से 1,08,99,394 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

दि42 दिल्ली बजट टीका

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मुफ्त कोविड-19 टीके के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये आवंटित

नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार के अस्पतालों में आगामी चरणों में भी लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त में दिया जाएगा और इसके लिए वार्षिक बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

संरा भारत टीका

समान रूप से सभी को टीका देने की दिशा में भारत कर रहा सहायता: संयुक्त राष्ट्र की अधिकारी ने कहा

न्यूयार्क, महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था ‘यूएन वूमन’ की एक उच्च अधिकारी ने टीकाकरण अभियान के नेतृत्व के लिए भारत की सराहना करते हुए कहा कि भारत सभी देशों को समान रूप से टीका पहुंचाने में सहायता कर रहा है जबकि अमीर देश निजी फायदे के लिए दवा कंपनियों के साथ समझौते कर रहे हैं ताकि वह अपनी वास्तविक जरूरत से अधिक टीके खरीद सकें।

प्रादे32 रणबीर कपूर वायरस संक्रमित

अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित

मुम्बई, अभिनेता रणबीर कूपर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है और घर पर ही पृथक रह रहे हैं।

प्रादे14 महाराष्ट्र वायरस एक साल

महाराष्ट्र में संक्रमण का मामला सामने आने के एक साल बाद, बचाव के तरीके ही कारगर उपाय: विशेषज्ञ

पुणे, महाराष्ट्र में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के एक साल बाद एक विशेषज्ञ का कहना है कि मास्क का इस्तेमाल, सामाजिुपक दूरी, हाथ धोना और टीका, संक्रमण को रोकने के प्रमुख उपाय हैं।

प्रादे28 नोएडा वायरस मामले

नोएडा में कोविड-19 के 18 नए मामले

नोएडा, नोएडा में मंगलवार को कोविड-19 के 18 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,629 हो गयी।

प्रादे13 मप्र वायरस डॉक्टर मौत

एयर एम्बुलेंस से चेन्नई भेजे गए मध्य प्रदेश के "कोरोना योद्धा" डॉक्टर ने तोड़ा दम

इंदौर, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से संघर्ष के दौरान खुद संक्रमित हुए 55 वर्षीय सरकारी डॉक्टर ने चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार रात दम तोड़ दिया। उन्हें प्रदेश सरकार ने महीने भर पहले इंदौर से एयर एम्बुलेंस के जरिये चेन्नई भेजा था, जहां एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।

वि13 वायरस अमेरिका विधेयक स्वास्थ्य सेवा

कोविड-19 विधेयक: बड़ी संख्या में अमेरिकियों की स्वास्थ्य बीमा लागत में होगी बड़ी बचत

वाशिंगटन, अमेरिकी सीनेट में पारित किए गए डेमोक्रेटिक पार्टी के कोरोना वायरस राहत विधेयक से अमेरिका के लाखों लोग स्वास्थ्य बीमा पर लागत में सैकड़ों डॉलर की बचत कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे