कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: April 21, 2021 03:26 PM2021-04-21T15:26:34+5:302021-04-21T15:26:34+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल बुधवार को पीटीआई-भाषा से अभी तक जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

दि27 वायरस आईसीएमआर कोवैक्सीन

कोवैक्सीन दो बार उत्परिवर्तन कर चुके कोरोना वायरस के प्रकार को भी बेअसर करती है : आईसीएमआर

नयी दिल्ली, देश में निर्मित कोविड-19 का टीका ‘कोवैक्सीन’, सार्स-सीओवी-2 के कई प्रकारों को निष्प्रभावी करता है और दो बार उत्परिवर्तन कर चुके वायरस के प्रकार के खिलाफ भी प्रभावी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दि23 टीके कोविशील्ड

कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों में से 90 प्रतिशत खुराकें कोविशील्ड की

नयी दिल्ली, देश में अब तक लगाए कोविड-19 के करीब 13 करोड़ टीकों में से 90 प्रतिशत टीके ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनेका के कोविशील्ड के लगाए गए हैं। बुधवार को उपलब्ध सरकारी डेटा में यह जानकारी सामने आई।

प्रादे31 महाराष्ट्र अस्पताल मौत टोपे

नासिक में वेंटिलेटर पर 11 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन में कमी होने का संदेह

मुंबई, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि नासिक के एक अस्पताल में कम से कम 11 मरीजों की मौत हो गयी है जो वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने कहा कि इसका कारण एक टैंक से ऑक्सीजन रिसाव हो सकता है।

दि14 दिल्ली वायरस लीड ऑक्सीजन

कोविड-19 लहर : दिल्ली के कुछ सरकारी, निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई

नयी दिल्ली, दिल्ली के कुछ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को बुधवार की सुबह ऑक्सीजन की नयी खेप मिल गयी है। अधिकारियों के मुताबिक, समय रहते ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से बड़ा संकट टल गया।

दि12 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 से 2,023 लोगों की मौत, संक्रमण के 2,95,041 नए मामले

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हो गयी, जबकि 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में बताया।

दि11 वायरस टीकाकरण

भारत कोविड टीके की 13 करोड़ खुराकें तेजी से देने वाला देश बना : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, भारत को कोविड-19 टीकों की 13 करोड़ खुराक देने में महज 95 दिन का समय लगा और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वह सबसे तेजी से ऐसा करने वाला देश बन गया है।

अर्थ9 सीरम वैक्सीन कीमत

सीरम ने कोविड वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये, निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये तय की

नयी दिल्ली, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी।

वि2 अमेरिका भारत वायरस

भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर ‘‘पैनी’’ नजर रख रहे हैं : अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देश, भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर ‘‘पैनी’’ नजर रख रहा है।

वि1 अमेरिका वायरस टीका

वैश्विक टीकाकरण का दायरा और उत्पादन बढ़ाने पर अमेरिका का विशेष ध्यान : विदेश मंत्रालय

वाशिंगटन, अमेरिका वैश्विक टीकाकरण का दायरा बढ़ाने, उत्पादन करने और वितरण पर विशेष तौर पर ध्यान दे रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये सभी पहलु कोविड-19 वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए बहुत अहम हैं।

वि9 वायरस भारत विशेषज्ञ रणनीति

जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने भारत के लिए नई कोविड-19 टीका रणनीति सुझाई

वाशिंगटन, भारत में कोविड-19 वैश्विक महामारी की नयी लहर के बीच, देश के एक जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ ने इस संकट से निपटने के लिए सामूहिक टीकाकरण के लिए, “उत्पादन, खरीद और टीका लगाने की” रणनीति अपनाने का आह्वान किया है। इसके साथ ही उचित व्यवहार लागू करने और चिकित्सकों, नेताओं एवं प्रशासन से लगातार संपर्क में रहने का भी सुझाव दिया है।

दि9 कांग्रेस राहुल टीका

केंद्र की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं : राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीका संबंधी रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है क्योंकि इसमें भी लोग कतारों में लगेंगे और धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुकसान सहेंगे।

प्रादे29 कर्नाटक सरकार रेमडेसिविर

कर्नाटक सरकार ने ऑक्सीजन-रेमडेसिविर की आपूर्ति पर निगरानी के लिए ‘वॉररूम’ बनाया

बेंगलुरु, कोविड-19 मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रहे ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने बुधवार को ‘वाररूम’ बनाने की घोषणा की।

प्रादे22 महाराष्ट्र रेमडेसिविर विवाद एफडीए

भाजपा को रेमडेसिविर खरीदने और बांटने की कभी अनुमति नहीं दी : महाराष्ट्र के एफडीए मंत्री

मुंबई, रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जारी राजनीतिक खींचतान के बीच महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि (एफडीए) मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने भाजपा के उस दावे का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि भगवा पार्टी को रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीद कर वितरित करने की अनुमति दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे