कोरोना वायरस अपडेट

By भाषा | Published: April 12, 2021 02:12 PM2021-04-12T14:12:12+5:302021-04-12T14:12:12+5:30

Corona virus update | कोरोना वायरस अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल सोमवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि14 वायरस लीड मामले

कोरोना वायरस का कहर जारी, देश में अब तक के सर्वााधिक 1.68 लाख नए मामले

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है।

दि11 वायरस न्यायालय लीड सुनवाई

उच्चतम न्यायालय की पीठें निर्धारित समय से एक घंटे देरी से करेंगी सुनवाई, 44 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के 44 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मद्देनजर सभी न्यायाधीश सोमवार को अपने-अपने घरों से अदालतें लगाएंगे और शीर्ष अदालत की पीठें अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से सुनवाई के लिए बैठेंगी।

दि18 दिल्ली अदालत वायरस न्यायाधीश

दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं। अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि17 दिल्ली वायरस जैन

दिल्ली के अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है : जैन

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को एक बार फिर यहां के अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है।

दि9 कांग्रेस राहुल टीका

देश को कोविड रोधी टीके की जरूरत, हर किसी को सुरक्षित जीवन का अधिकार : राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की पैरवी करते हुए सोमवार को कहा कि यह देश की जरूरत है क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है।

प्रादे35 कर्नाटक येदियुरप्पा लॉकडाउन

जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है: येदियुरप्पा

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

प्रादे14 वायरस महाराष्ट्र अस्पताल

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि : मुंबई में जल्द ही तैयार होंगे तीन बड़े अस्पताल

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर मुंबई में आगामी पांच से छह सप्ताह में तीन बड़े अस्पताल स्थापित करने का फैसला किया है।

प्रादे23 तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 2,251 नए मामले, संक्रमण से छह और लोगों की मौत

हैदराबाद: तेलंगाना में कोविड-19 के 2,251 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.29 लाख से अधिक हो गयी है जबकि छह और लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों संख्या बढ़कर 1,765 हो गयी है। राज्य सरकार ने सोमवार को इस बारे में बताया।

प्रादे21 वायरस झारखंड मामले

कोरोना वायरस: झारखंड में 2,296 नए मामले , 21 और लोगों की मौत

रांची, झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,296 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,39,384 हो गई तथा 21 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,213 हो गई।

प्रादे28 वायरस ओडिशा मामले

कोरोना वायरस: ओडिशा में संक्रमण के 1,741 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 3.5 लाख के पार

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,741 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या सोमवार को 3.5 लाख से पार हो गई तथा दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,928 हो गई।

अर्थ5 वायरस अर्थव्यवस्था डेलॉयट

भारत कोविड संकट से उबरकर पूरे दमखम के साथ वापसी करेगा: डेलॉयट सीईओ

वाशिंगटन: परामर्श सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी डेलॉयट के सीईओ पुनीत रंजन ने कहा कि भारत पूरे दमखम के साथ कोविड-19 संकट से उबरेगा और 21वीं सदी निश्चित रूप से ‘‘भारत की सदी’’ है।

वि13 वायरस श्रीलंका खरीदार

श्रीलंका पुलिस ने लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

कोलंबो: सिंहली और तमिल नववर्ष के मद्देनजर बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए श्रीलंका पुलिस ने कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की अवहेलना करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे