नयी दिल्ली, 19 मार्च शुक्रवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित समाचार इस प्रकार हैं:
संसद3 कोविड टीका आशंका लोप्र
कोविड टीके पूरी तरह सुरक्षित, भ्रमित होने की जरूरत नहीं : डा. हर्षवर्धन
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के टीकों को लेकर अनेक लोगों के मन में पैदा हो रहीं आशंकाओं को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि दुनियाभर में वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद टीकों को मंजूरी दी गयी है और हमें इन पर विश्वास करना चाहिए।
दि8 वायरस लीड मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के करीब 40 हजार नए मामले आए
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। देश में इस वैश्विक महामारी के मामलों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है।
संसद1 वायरस सभापति रास
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अतिरिक्त सावधानी की जरूरत: नायडू
नयी दिल्ली, देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि की ओर ध्यान दिलाते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सभी सांसदों एवं आम लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने, कोरोना वायरस के रोकथाम के दिशानिर्देशों का पालन करने तथा पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की।
प्रादे5 महाराष्ट्र ठाणे वायरस
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले
ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,82,368 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रादे6 अंडमान वायरस मामले
अंडमान में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आया
पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,036 हो गए हैं।
खेल5 खेल वायरस निशानेबाजी
विश्व कप से पहले शीर्ष निशानेबाज कोविड से संक्रमित
नयी दिल्ली, आईएसएसएफ विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज का कोविड-19 परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें अभी अस्पताल में अलग थलग रखा गया है।
प्रादे23 गौतमबुद्ध नगर वायरस मामले
गौतमबुद्ध नगर जिले में संक्रमण के 26 नए मामले
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए,जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 25,727 हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।