कोरोना वायरस : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2,378 पर पहुंची, अब तक 99 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 16, 2020 10:21 AM2020-05-16T10:21:26+5:302020-05-16T10:33:12+5:30

इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है। 

Corona virus: number of infected reached 2,378 in Indore, 99 deaths so far | कोरोना वायरस : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2,378 पर पहुंची, अब तक 99 मरीजों की मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस महामारी से देश में सोमवार तक मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2752 तक पहुंच गया है जिले में शुक्रवार सुबह की स्थिति में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.16 प्रतिशत दर्ज की गयी।

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 79 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2,299 से बढ़कर 2,378 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाये गये 57 वर्षीय एक पुरुष की यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 99 पर पहुंच गयी है। रेड जोन में शामिल जिले में शनिवार सुबह की स्थिति में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.16 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 21 दिन से जिले में यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। प्रदेश सरकार के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के बाद जिले के 1,100 से ज्यादा मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं। इंदौर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 86 हजार के करीब 

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में अब तक कुल 85940 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 53035 है जबकि 2752 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

वहीं, 30152 मरीज इस बीमारी से ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना से 103 लोगों की मौत हुई है जबकि 3970 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच अच्छी बात ये है कि रिकवरी रेट अभी 35 प्रतिशत है। पिछले कुछ दिनों में लगातार इसमें सुधार हुआ है। वहीं, मृत्यु दर भी अभी चीन के 5.5 प्रतिशत के मुकाबले बेहतर है। देश में कोरोना संक्रमण से मृत्यु 3.2 फीसदी है। 

Web Title: Corona virus: number of infected reached 2,378 in Indore, 99 deaths so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे