कोरोना वायरस लॉकडाउन: राशन की लाइन में लगी महिला बेहोश होकर गिरी, मौके पर हुई मौत

By भाषा | Published: April 18, 2020 02:13 PM2020-04-18T14:13:46+5:302020-04-18T14:18:28+5:30

बदांयू जिला प्रशासन ने कहा है कि अब तक महिला के मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच चल रही है.

Corona virus lockdown: Woman lying in ration line fell unconscious, died on the spot | कोरोना वायरस लॉकडाउन: राशन की लाइन में लगी महिला बेहोश होकर गिरी, मौके पर हुई मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsबताया जा रहा है कि मृतक महिला तीन घंटे से राशन लेने के लिए लाइन में लगी हुई थी.देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई 2020 लॉकडाउन लागू है.

उत्तर प्रदेश बदायूं में राशन लेने के लिए धूप में तीन घंटे से लाइन में खड़ी एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के सलारपुर ब्लाक स्थित प्रहलादपुर ग्राम निवासी मैकू अली की पत्नी शमीम बानो (35) शुक्रवार दोपहर राशन की दुकान पर गई थी। बानो तीन घंटे तक चावल लेने के लिए लाइन में खड़ी रही, फिर भी उसका नंबर नहीं आ सका। उन्होंने बताया कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर जमीन पर गिरने के बाद बेहोश हो गयी। उसने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।

इस मामले पर बदायूं जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि उन्हें सलारपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्रह्लाद पुर गांव में राशन के लिए लाइन में लगी एक महिला की मौत की जानकारी प्राप्त हुई थी। एक अधिकारी को तत्काल मौके पर भेजा गया था। महिला की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। डीएम के आदेश पर जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे जिला आपूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह स्वयं मौके पर पहुंचे थे, उस समय राशन वितरण बंद हो चुका था। गांववालों का कहना है कि महिला की मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने से हुई। मामले की जांच चल रही है । 

बता दें कि  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 849 पहुंच गई है, जबकि इस वैश्विक महामारी से राज्य में मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 14 हो गई है।

Web Title: Corona virus lockdown: Woman lying in ration line fell unconscious, died on the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे