कोरोना वायरस: ज्योदितरादित्य सिंधिया के करीबी मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी पत्नी संक्रमित

By भाषा | Published: July 29, 2020 05:32 AM2020-07-29T05:32:28+5:302020-07-29T05:32:28+5:30

ध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वायरस संक्रमित होने के एक दिन बाद उनसे हाल में मिलने वाले प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री और भाजपा के कुछ नेता स्वयं से घरों में पृथकवास में चले गए हैं।

Corona Virus Jyotiraditya Scindia aide minister Tulsiram Silavat and his wife infected | कोरोना वायरस: ज्योदितरादित्य सिंधिया के करीबी मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी पत्नी संक्रमित

तुलसीराम सिलावट मध्य प्रदेश में संक्रमित होने वाले दूसरे मंत्री हैं

Highlightsइससे पहले मंत्री अरविंद भदौरिया ने स्वयं के कोरोना वायरस संक्रमित होने की जानकारी दी थीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी मंत्री कोरोना टेस्ट करवा रहे हैं

मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार समर्थक माने जाने वाले सिलावट ने मंगलवार देर रात ट्विटर पर खुद यह जानकारी दी।

जल संसाधन मंत्री ने ट्वीट किया, "कोई लक्षण नाहीं होने पर भी मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) के निर्देश पर मैंने कोविड-19 जांच करायी थी। मेरी और मेरी धर्मपत्नी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। मुझे विश्वास है कि आप सबकी शुभकामनाओं से हम कोरोना (वायरस) को हरायेंगे और फिर उसी संकल्प से कार्यक्षेत्र में उतरेंगे। मेरा साथियों से आग्रह है कि वे भी (कोविड-19) जांच करायें।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "डॉक्टरों के निर्देश पर हम लोग अपने घर के अलग कमरे में रहेंगे। मुझसे निकट संपर्क में रहने वाले लोग भी अपने घरों में पृथक-वास में रहें।’’ सिलावट के अपने और पत्नी के संक्रमित होने की सूचना देने से पहले मंगलवार को इंदौर के जिलाधिकारी के कार्यालय के एनआईसी कक्ष से प्रदेश मंत्रिमंडल की ऑनलाइन बैठक में भाग लिया था। सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से सिलावट को सांवेर के आगामी उपचुनावों में उम्मीदवारी के लिये पार्टी का टिकट मिलना तय माना जा रहा है। इसके मद्देनजर वह पिछले कई दिन क्षेत्र के सघन दौरे कर रहे थे। 

इससे पहले 61 वर्षीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने हाल ही के कुछ दिनों में उनके संपर्क में आने वाले अपने सभी साथियों से अपील की कि वे अपनी कोरोना वायरस जांच करा लें। भाजपा के एक नेता ने बाद में बताया कि चौहान को भोपाल में कोविड-19 के लिये निर्धारित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को मंत्रि परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी। इसके बाद उन्होंने भोपाल में बुधवार और गुरुवार को 23 मंत्रियों से अलग-अलग बैठक की थी। 

Web Title: Corona Virus Jyotiraditya Scindia aide minister Tulsiram Silavat and his wife infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे