दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत, 1276 नये मामले सामने आए
By भाषा | Updated: August 15, 2020 21:26 IST2020-08-15T21:26:56+5:302020-08-15T21:26:56+5:30
दिल्ली सरकार के मुताबिक, 1,36,251 कोविड-19 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को 1,276 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या करीब 1.52 लाख हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 10 और कोविड-19 मरीजों की मौत दर्ज हुई, जिन्हें मिलकार दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 4,188 हो गई।
दिल्ली सरकार द्वारा शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गत 24 घंटे में 5,667 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर/ सीबीनैट/ट्रूनैट विधि से की गई जबकि 12,604 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,928 हो गई है।
वहीं 10 और लोगों की मौत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अबतक महामारी से 4,188 लोगों की जान गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 1,36,251 कोविड-19 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं।
वहीं, 11,489 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 5,809 मरीजों का घर पर इलाज चल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक, इस समय दिल्ली में 538 निषिद्ध क्षेत्र हैं।