शाम छह बजे के मुख्य समाचार: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 25.26 लाख, अन्य खबरें पढ़ें

By भाषा | Published: August 15, 2020 06:28 PM2020-08-15T18:28:40+5:302020-08-15T18:28:40+5:30

कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई।

Corona virus infection cases in the country increased to 25.26 lakh, read other news | शाम छह बजे के मुख्य समाचार: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 25.26 लाख, अन्य खबरें पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से भारत की संप्रभुता को चुनौती देने के लिए चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की अपनी परिकल्पना पर जोर देते हुए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान सहित कई अन्य प्रमुख योजनाओं की घोषणा की। जमीन खरीद रहे एक व्यक्ति से कथित तौर पर एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में सीबीआई ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

नयी दिल्लीभाषा की अलग-अलग फाइलों से शनिवार को शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः

दिवस दूसरी लीड मोदी लाल किले से मोदी का चीन, पाकिस्तान को कड़ा संदेश, आत्मनिर्भर भारत पर रहा जोर

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से भारत की संप्रभुता को चुनौती देने के लिए चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और आत्मनिर्भर भारत की अपनी परिकल्पना पर जोर देते हुए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान सहित कई अन्य प्रमुख योजनाओं की घोषणा की।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 25.26 लाख हुए, मृतक संख्या बढ़कर 49,036 हुई

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई।

देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस समारोह

नयी दिल्ली: देश भर में शनिवार को 74वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए समारोह को सीमित रखा गया।

दिल्ली घूस डीडीए सीबीआई सीबीआई ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के तीन कर्मचारियों को घूस लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, जमीन खरीद रहे एक व्यक्ति से कथित तौर पर एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में सीबीआई ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

वैष्णो देवी यात्रा करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद रविवार को पुन: आरंभ होगी वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू्: जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद रविवार को फिर से शुरू होगी। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी।

बिहार नीतीश नीतीश कुमार ने ‘ मूर्खतापूर्ण आलोचना’ पर नाराजगी जताई

पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी सरकार की कथित तौर पर ‘मूर्खतापूर्ण आलोचना’ पर नाराजगी जताई और कहा कि लोगों को उनकी उपलब्धि बेहतर तरीके से समझने के लिए उनके सत्ता में आने से पहले की राज्य की दयनीय हालत पर गौर करना चाहिए।

गुजरात अदालत ई-सेवा गुजरात उच्च न्यायालय ने मामले दायर करने के लिये ई-सेवा शुरू की

अहमदाबाद, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने मामले दायर करने और वकीलों, वादियों और आम लोगों के लिए अपने मामलों की स्थिति जानने के लिये शनिवार को दो नई ई-सेवाएं शुरू की हैं।

कश्मीर इंटरनेट स्वतंत्रता दिवस : कश्मीर में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गयी

श्रीनगर: एहतियाती उपायों के चलते शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में मोबाइल की इंटरनेट सेवा रोक दी गयी लेकिन फोन सेवा जारी रही।

ईरान हथियार लीड प्रतिबंध ईरान पर हथियार प्रतिबंध की सीमा बढ़ाने का अमेरिकी प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में खारिज

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ईरान पर लगे हथियार प्रतिबंधों की अवधि अनिश्चितकाल तक बढ़ाने के अमेरिका के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिससे खफा ट्रम्प प्रशासन ने धमकी दी है कि वह तेहरान पर सभी संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध दोबारा लगाने के लिए कदम उठा सकता है।

जापान द्वितीय विश्वयुद्ध जापान द्वितीय विश्वयुद्ध में आत्मसपर्मण का 75वां वर्ष मना रहा है, द.कोरिया ने बातचीत की पेशकश की

तोक्यो: द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान के आत्मसमर्पण करने की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर शनिवार को सम्राट नारूहितो ने युद्ध के दौरान अपने देश के आचरण पर ‘‘गहरा पश्चाताप’’ व्यक्त किया।

अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का मंत्र, ‘मेक इन इंडिया’ के साथ दुनिया के लिये विनिर्माण का लक्ष्य

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आत्मनिर्भर भारत की अपनी परिकल्पना को विश्व-कल्याण से जोड़ते हुए ‘मेक इन इंडिया’ के साथ ‘ मेक फार वर्ल्ड’ का नया नारा दिया जिसमें देश को वैश्विक विनिर्माण श्रृंखला के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभारने का संकल्प है।

स्वास्थ्य भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की हालत गंभीर, लाइफ सपोर्ट पर

नयी दिल्ली, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की हालत गंभीर है जो पिछले महीने कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे । उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और वह गुरूग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं ।

अभ्यास साइ ने भारतीय तैराकों की दो महीने की दुबई में ट्रेनिंग को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक का कोटा पाने के दावेदार भारत के तीन तैराक वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज और कुशाग्र रावत अगले महीने से दुबई में अभ्यास शुरू करेंगे । भारतीय खेल प्राधिकरण ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

Web Title: Corona virus infection cases in the country increased to 25.26 lakh, read other news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे