लाइव न्यूज़ :

देश में कोविड केस 15 लाख के पार, मरने वाले की संख्या बढ़कर 34,223, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2020 22:03 IST

देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 6,972 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 2,27,688 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना से आज 88 लोगों की मौत भी हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41 और मरीजों की मौत हो गई। साथ ही संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये।मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 830 लोग की मौत हुई है।राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 306 मौतें इन्दौर में हुई हैं।

नई दिल्लीः देश में कोविड के मामले बढ़ रहा है। भारत में कोरोना वायरस महामारी के मामले 15 लाख (1,529,653) के पार हो गया है। मरने वाले की संख्या बढ़कर 34,223 है। भारत में कोरोना के 5 लाख 6 हजार 153 एक्टिव केस हैं, जबकि 9,61,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक 34,223 लोग जान गंवा चुके हैं।

देश में महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 6,972 नए मामले सामने आए, जिसके बाद मरीजों की संख्या 2,27,688 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना से आज 88 लोगों की मौत भी हुई है।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 48,513 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई। महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई है। देश में संक्रमण की चपेट में आए 5,09,447 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

कोविड-19 के स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 64.51 प्रतिशत हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार सातवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर के अनुसार 28 जुलाई तक 1,77,43,740 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4,08,855 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई।

उप्र में कोविड-19 के 41 और मरीजों की मौत,  संक्रमण के 3,490 नये मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41 और मरीजों की मौत हो गई। साथ ही संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत हुई है। इनमें वाराणसी और बरेली में छह-छह लोगों की मौत हुई।

इसके अलावा कानपुर नगर में पांच, लखनऊ में तीन, प्रयागराज, हरदोई, मुरादाबाद और बस्ती में दो-दो और झांसी, गोरखपुर, संभल, सहारनपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव, मैनपुरी, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बलरामपुर और अंबेडकरनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 के 3,490 नए मरीज सामने आए हैं।

इनमें बरेली में सबसे ज्यादा 335 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 268, लखनऊ में 247, जौनपुर में 191, गौतमबुद्ध नगर में 114, मुरादाबाद में 109 और लखीमपुर खीरी में 101 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,688 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 44,520 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में इस समय उपचाराधीन मामलों की संख्या 27,934 है।

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 628 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 29,000 के पार

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 29,217 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 830 लोग की मौत हुई है।

मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से छतरपुर में तीन, इंदौर में दो और भोपाल, उज्जैन, रतलाम, टीकमगढ़ एवं सीहोर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 306 मौतें इन्दौर में हुई हैं।

भोपाल में 160, उज्जैन में 73, सागर में 32, जबलपुर में 26, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19 एवं खरगोन में 17 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 170 नये मामले भोपाल में आए हैं। जबकि इंदौर में 73, ग्वालियर में 51, छतरपुर में 48, बड़वानी में 33, सीहोर में 25 और जबलपुर में 23 नये मामले आये।

मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 18 जून को कोविड-19 से मृत्यु दर 3.33 प्रतिशत थी जो अब घटकर 2.25 प्रतिशत हो गयी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 18 जून को कोविड-19 से मृत्यु दर 3.33 प्रतिशत थी जो अब घटकर 2.25 प्रतिशत हो गयी है । वहीं, मध्य जून में ठीक होने की दर करीब 53 प्रतिशत थी जो अब 64 प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है । मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35,176 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ देश में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 9,52,743 हो गयी है। लगातार पाचवें दिन देश में 30,000 से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक हो गए ।

कोविड-19 के 47,703 नए मामले आने से मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 14,83,156 हो गयी । संक्रमण से 654 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33,425 हो गयी है । मंत्रालय ने बताया, ‘‘मध्य जून में कोविड-19 से मृत्यु दर 3.33 प्रतिशत थी जो मंगलवार को घटकर 2.25 प्रतिशत हो गयी। भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर कम है।’’ मंत्रालय ने कहा है कि निषिद्ध क्षेत्र को लेकर बनायी गयी ठोस रणनीति, घर-घर जाकर जांच करने, जांच की संख्या बढ़ाने और अस्पताल के मामलों में प्रभावी प्रबंधन जैसे प्रयासों की बदौलत मृत्यु दर को कम करने में कामयाबी मिली है।

मंत्रालय ने कहा कि अस्पतालों के बोझ को कम करना सुनिश्चित किया गया और बिना लक्षण वाले मरीजों को निगरानी में घर में पृथक-वास में रखने की पहल की गई। केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों ने गंभीर मामलों से निपटने में प्रभावी तरीके अपनाए। स्वास्थ्य क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल करते हुए अत्यधिक जोखिम वाली आबादी की, प्राथमिकता के साथ देखभाल करने के लिए कदम उठाए गए ।

 

टॅग्स :कोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत