पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद के बीच बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में देश में 16 हजार से अधिक नए केस, 113 की मौत

By अनुराग आनंद | Published: February 27, 2021 11:47 AM2021-02-27T11:47:01+5:302021-02-27T11:52:59+5:30

लक्षद्वीप में कोरोना वाायरस संक्रमण से पहली मौत होने की खबर है।

Corona update: more than 16 thousand new cases of corona infection in the country in last 24 hours, 113 died | पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद के बीच बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में देश में 16 हजार से अधिक नए केस, 113 की मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र से 48, पंजाब से 15 और केरल से 14 लोगों की मौत के मामले सामने आए।

नयी दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश के पांच राज्यों में मार्च व अप्रैल माह में चुनाव होने हैं। इन राज्यों में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी बड़े-बड़े जनसभा का आयोजन हो रहा है। इस बीच खबर है कि एक रबार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में बढ़ने लगे हैं। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारत में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार की सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 16,488 मामले आए।

संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,56,938 हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,590 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.44 प्रतिशत है।

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं-

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.14 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में शुक्रवार को संक्रमण के 16,577 मामले और बृहस्पतिवार को 16,738 मामले आए थे। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो गयी-

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें महाराष्ट्र से 48, पंजाब से 15 और केरल से 14 लोगों की मौत के मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में अब तक 52,041 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है-

महाराष्ट्र में अब तक 52,041, तमिलनाडु में 12,488 , कर्नाटक में 12,320 , दिल्ली में 10,906, पश्चिम बंगाल में 10,263, उत्तर प्रदेश में 8,725, आंध्र प्रदेश में 7169 लोगों की मौत हुई है। लक्षद्वीप में कोरोना वाायरस संक्रमण से पहली मौत होने की खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Corona update: more than 16 thousand new cases of corona infection in the country in last 24 hours, 113 died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे