देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.81 लाख हुयी

By भाषा | Updated: December 25, 2020 14:43 IST2020-12-25T14:43:08+5:302020-12-25T14:43:08+5:30

Corona under-treatment patients in the country were 2.81 lakh | देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.81 लाख हुयी

देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.81 लाख हुयी

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

देश में वर्तमान में 2,81,919 मरीजों का उपचार चल रहा है जो कुल संक्रमितों का महज 2.78 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 28 दिनों से नए मामलों की तुलना में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 23,067 मामले आए और 24,661 लोग ठीक हुए।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमण के सबसे कम 7,352 मामले हैं जबकि वैश्विक स्तर पर प्रति 10 लाख आबादी पर 9,931 मामले हैं। देश में अब तक 97,17,834 लोग ठीक हो चुके हैं।’’

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से ठीक होने वालों में 75.86 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थे।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 336 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें से 81.55 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थे।

मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के 77.38 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के थे।

मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में 89 लोगों की मौत हुई, दिल्ली में 37 लोगों की और पश्चिम बंगाल में 32 लोगों की मौत हुई।

मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘वैश्विक स्तर पर तुलना करने पर प्रति 10 लाख आबादी पर भारत में 106 लोगों की मौत हुई और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona under-treatment patients in the country were 2.81 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे