भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के पार, महाराष्ट्र में एक दिन में 5000 मामले आए सामने

By अनुराग आनंद | Published: June 26, 2020 09:35 PM2020-06-26T21:35:19+5:302020-06-26T21:35:19+5:30

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के हर रोज 15 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

Corona infection cases cross 5 lakhs in India, 5000 cases a day in Maharashtra | भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के पार, महाराष्ट्र में एक दिन में 5000 मामले आए सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या 15300 से ज्यादा हो चुकी है।देश भर में कोरोना संक्रमण की बीमारी से 285637 मरीज ठीक हो गए हैं।रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है। यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के मामले शुक्रवार शाम तक 5 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज 15 के करीब सामने आ रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को तो महाराष्ट्र में 5000 कोरोना के मामले सामने आए हैं।

एनडीटीवी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आए थे। वहीं मृतकों की संख्या 15300 से ज्यादा हो चुकी है।

Coronavirus: More Than 25 Lakh Cases Of Covid 19 Worldwide 171000 ...

एक दिन में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से अधिक मामले सामने आए-

इसके अलावा, देश भर में कोरोना संक्रमण की बीमारी से 285637 मरीज ठीक हो गए हैं। यह सभी लोग इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं। पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं। यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई। रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है। यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है।

CoronaVirus: अ‍ॅण्टीजेन टेस्टसाठी घेणार ...

देश में लगातार सातवें दिन 14,000 से अधिक मामले-

बता दें कि देश में लगातार सातवें दिन 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और एक जून से 26 जून तक के बीच संक्रमितों की संख्या 2,99,866 का उछाल आया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार दिल्ली, चेन्नई, ठाणे, मुंबई, पालघर, पुणे, हैदराबाद, रंगा रेड्डी, अहमदाबाद और फरीदाबाद उन 10 जिलों तथा शहरों में शामिल हैं जहां देश में कुल मामलों में से आधे से अधिक 54.47 प्रतिशत मामले हैं।

Web Title: Corona infection cases cross 5 lakhs in India, 5000 cases a day in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे