भोपाल: कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए, इसके बावजूद भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें, मध्य प्रदेश में प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाये गए लोगों की कुल संख्या 24,842 हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया ने बीते दिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लिया था। इसके अलावा राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार समारोह में भी शामिल हुए थे। वहीं, उनके संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही साथ लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।
मध्य प्रदेश में कोरोना के 747 नए मामले आए सामने
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 747 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 770 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, सागर एवं सतना में दो-दो और इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, बैतूल, छतरपुर, सीहोर एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में हुईं
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 300 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 144, उज्जैन में 71, सागर में 28, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 21, खरगोन में 16, देवास में 10, मंदसौर में 10, धार में नौ और मुरैना, राजगढ़ एवं नीमच में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 157 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं। जबकि, इंदौर में 114, ग्वालियर में 43, विदिशा एवं खरगोन से 35-35 और उज्जैन से 27 नये मामले आये।