Corona In Delhi: दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, मृतक कांस्टेबल में नहीं दिखा था कोविड-19 का लक्षण

By भाषा | Published: May 6, 2020 08:36 PM2020-05-06T20:36:35+5:302020-05-06T20:36:35+5:30

मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इसके बाद जांच के लिए नमूना भेजा गया, जिसके रिपोर्ट में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई।

Corona In Delhi: Delhi Police First Death From Corona Infection, Dead Constable Did Not Show Symptoms Of Kovid-19 | Corona In Delhi: दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण से पहली मौत, मृतक कांस्टेबल में नहीं दिखा था कोविड-19 का लक्षण

कोरोना से दिल्ली पुलिस के एक जवान की मौत

Highlightsअब तक दिल्ली पुलिस के 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।दिल्ली पुलिस के कई जवानों ने उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी शुरु कर दी है।

नयी दिल्लीदिल्ली पुलिस के 31 वर्षीय कांस्टेबल की मंगलवार शाम को बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई और उसके नमूने की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह दिल्ली पुलिस में इस संक्रमण से होने वाली पहली मौत है। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल का नमूना कोविड-19 की जांच के लिये भेजा गया था।

जांच रिपोर्ट में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। अब तक दिल्ली पुलिस के 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से कई ने उपचार के बाद स्वस्थ होकर ड्यूटी शुरु कर दी है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कांस्टेबल की मौत पर दुख जताया और मृतक के परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने ट्वीट किया,"पीएस भारत नगर के कांस्टेबल अमित कुमार के आकस्मिक निधन से पुलिस बिरादरी दुखी है।

हम दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।" पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कांस्टेबल उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात था।

उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को बीमार पड़ गया और उसकी दीप चंद बंदी अस्पताल में जांच की गई, जहां उसे दवाइयां दी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को जब कांस्टेबल ने बताया कि उसकी तबियत ठीक नहीं लग रही है तो उसे फौरन राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को घर में पृथक-वास के लिए कहा गया है। अभी पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी और तीन साल का एक बेटा है।  

Web Title: Corona In Delhi: Delhi Police First Death From Corona Infection, Dead Constable Did Not Show Symptoms Of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे