गोवा में 21 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

By भाषा | Published: June 13, 2021 01:26 AM2021-06-13T01:26:26+5:302021-06-13T01:26:26+5:30

Corona curfew extended till June 21 in Goa | गोवा में 21 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

गोवा में 21 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

पणजी, 12 जून गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू को 21 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि कर्फ्यू को 21 जून सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है।

सावंत ने टि्वटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में स्थित दुकानों को भी सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है। 50 लोगों के साथ शादी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी जिलाधिकारियों की ओर से जारी की जाएगी।’’

गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 472 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,048 हो गयी जबकि 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 2914 हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona curfew extended till June 21 in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे