मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू सात मई तक बढ़ाया गया : मिश्रा

By भाषा | Updated: April 28, 2021 23:01 IST2021-04-28T23:01:01+5:302021-04-28T23:01:01+5:30

Corona curfew extended in Madhya Pradesh till May 7: Mishra | मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू सात मई तक बढ़ाया गया : मिश्रा

मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू सात मई तक बढ़ाया गया : मिश्रा

भोपाल, 28 अप्रैल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को सात मई तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है।

मिश्रा ने कहा, ‘‘कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को सात मई तक बढ़ाने का निर्णय बुधवार को कोरोना समीक्षा बैठक में लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिये किये गये प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं और रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है।

मिश्रा ने कहा कि प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की चिंता एवं प्रयास लगातार किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप कोरोना के नये पॉजिटिव मामले आने की दर में कमी आई है। प्रदेश स्तर पर विगत दिवस की अपेक्षा 1531 कम मामले सामने आये ।

मिश्रा ने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण पाया गया है। प्रदेश अब 7वें स्थान के बजाय 11वें नम्बर पर आ गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona curfew extended in Madhya Pradesh till May 7: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे