झारखंड में कोरोना का जारी है कहर, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 63, हिंदपीढ़ी बना हुआ हॉटस्‍पॉट

By एस पी सिन्हा | Published: April 25, 2020 04:41 PM2020-04-25T16:41:45+5:302020-04-25T16:42:35+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तक कुल 78 कोरोना टेस्‍ट किए गए. इसमें चार पॉ‍जिटिव पाए गए और 74 निगेटिव पाए गए.

Corona continues to wreak havoc in Jharkhand, number of infected in state is 63, Hindpidhi remains hotspot | झारखंड में कोरोना का जारी है कहर, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 63, हिंदपीढ़ी बना हुआ हॉटस्‍पॉट

झारखंड में कोरोना का जारी है कहर, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 63, हिंदपीढ़ी बना हुआ हॉटस्‍पॉट

Highlightsपिछले 17 दिनों में दो दिनों को छोड़कर लगातार मरीज मिले हैं. राजधानी रांची में कोरोना वायरस का हॉटस्‍पॉट बने हिंदपीढ़ी में मामला बढ़ता ही जा रहा है.

रांची:झारखंड में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं. आज कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं. इस तरह राज्य में हर दिन मामले बढ़ रहे हैं. हिंदपीढ़ी से तीन और कांटाटोली से एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. 

इसके साथ ही झारखंड में कुल संख्‍या 63 हो गई है. रिम्‍स निदेशक ने इसकी पुष्टि कर दी है. इससे पहले शुक्रवार की देर रात झारखंड के देवघर से एक और रांची के हिंदपीढ़ी से 2 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसमें एक रिम्स में सिजेरियन कराने वाली महिला की मां भी शामिल है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तक कुल 78 कोरोना टेस्‍ट किए गए. इसमें चार पॉ‍जिटिव पाए गए और 74 निगेटिव पाए गए. स्थिति यह है कि पिछले 17 दिनों में दो दिनों को छोड़कर लगातार मरीज मिले हैं. आठ अप्रैल के बाद सिर्फ 10 अप्रैल और 21 अप्रैल को ही कोई मरीज नहीं मिला था. राजधानी रांची में कोरोना वायरस का हॉटस्‍पॉट बने हिंदपीढ़ी में मामला बढ़ता ही जा रहा है. अब तक रांची में कोरोना वायरस के 42 केस सामने आए हैं. इसमें हिंदपीढ़ी में कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आ गए हैं. 

हिंदपीढ़ी में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना से संक्रमित थे. इसमें एक की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग स्‍वस्‍थ होकर घर वापस लौट गए हैं. एक अन्‍य महिला की भी मौत हो गई थी. लेकिन उसकी मौत कोरोना वायरस से नहीं बल्कि कार्डियक अरेस्ट से कही जा रही है. हालांकि वह भी कोरोना से संक्रमित थी. पूरे झारखंड में कोरोना के 9 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. वहीं, हिंदपीढ़ी से आइसोलेट की गई झारखंड की पहली कोरोना पॉजिटिव मलेशियाई युवती को स्वस्थ होने के कारण रिम्स से छुट्टी दे दी गई. लेकिन आज उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Web Title: Corona continues to wreak havoc in Jharkhand, number of infected in state is 63, Hindpidhi remains hotspot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे