Corona Cases in Delhi: दिल्ली में में कोरोना वायरस केस तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में 351 ‘ओमीक्रोन’ के केस दर्ज किए गए हैं। कोविड-19 के 3194 नए मामले आए। शनिवार से 17 प्रतिशत अधिक और 20 मई 2021 के बाद से सबसे अधिक है। एक मरीज की मौत और संक्रमण दर 4.59 प्रतिशत है।
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,716 नए मामले आए थे, जो 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गयी है। शनिवार को आए कोरोना वायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और बृहस्पतिवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गयी।
कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने के कारण अधिकारियों ने दिल्ली में दो बाजारों को शनिवार शाम से रविवार को सुबह दस बजे तक बंद करने का आदेश दिया है। करावल नगर के उप मंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया।
आदेश में कहा गया है कि सोनिया विहार पुश्ता चार 1/2 शनि बजार ब्लॉक-ई और जौहरीपुर शनि बाजार रोड, करावल नगर को एक जनवरी शाम चार बजे से दो जनवरी सुबह 10 बजे तक अगले नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया जाता है।