कोरोना के कारण दुनिया भर में 5 साल से कम आयु के 67 लाख बच्चे हो सकते हैं ‘वेस्टिंग’ के शिकार, जानें क्या है वेस्टिंग

By भाषा | Published: July 28, 2020 05:59 PM2020-07-28T17:59:30+5:302020-07-28T17:59:30+5:30

यूनिसेफ के अनुसार भारत में अभी भी पांच साल से कम आयु के दो करोड़ बच्चे हैं जो वेस्टिंग की समस्या से ग्रसित हैं।

Corona can cause 6.7 million children under the age of 5 worldwide, know what is wasting | कोरोना के कारण दुनिया भर में 5 साल से कम आयु के 67 लाख बच्चे हो सकते हैं ‘वेस्टिंग’ के शिकार, जानें क्या है वेस्टिंग

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsवैश्विक भूख सूचकांक 2019 के अनुसार भारत में बच्चों में वेस्टिंग की समस्या 2008-2012 के दौरान 16.5 प्रतिशत थी।भारत में 2014 से 2018 के दौरान वेस्टिंग की समस्या बढ़कर 20.8 प्रतिशत हो गई। वेस्टिंग कुपोषण की वह अवस्था है जिसमें बच्चे अत्यधिक पतले और कमजोर हो जाते हैं।

नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ ने मंगलवार को चेतावनी दी है कि कोविड-19 से पड़ने वाले सामाजिक और आर्थिक प्रभाव के कारण इस साल विश्व भर में पांच साल से कम आयु के 67 लाख और बच्चे कुपोषण संबंधी समस्या ‘वेस्टिंग’ के शिकार हो सकते हैं।

यूनिसेफ के अनुसार भारत में अभी भी पांच साल से कम आयु के दो करोड़ बच्चे हैं जो इस समस्या से ग्रसित हैं। वैश्विक भूख सूचकांक 2019 के अनुसार भारत में बच्चों में वेस्टिंग की समस्या 2008-2012 के दौरान 16.5 प्रतिशत थी जो 2014-2018 के बीच 20.8 प्रतिशत हो गई।

क्या है वेस्टिंग?

वेस्टिंग कुपोषण की वह अवस्था है जिसमें बच्चे अत्यधिक पतले और कमजोर हो जाते हैं। इस अवस्था में उनका विकास रुक जाता है और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। यूनिसेफ के अनुसार कोविड-19 महामारी के पहले भी 2019 में चार करोड़ सत्तर लाख बच्चे वेस्टिंग के शिकार थे।

संयुक्त राष्ट्र की संस्था का कहना है कि कोविड-19 महामारी के सामाजिक आर्थिक प्रभाव के कारण पांच साल की आयु से कम के अतिरिक्त 67 लाख बच्चों में वेस्टिंग की समस्या हो सकती है और वे 2020 में खतरनाक स्तर तक कुपोषण के शिकार हो सकते हैं।

दुनियाभर में लगभग पांच करोड़ चालीस लाख बच्चे वेस्टिंग के शिकार हो सकते हैं

इस मामले में यूनिसेफ ने कहा, “तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो एक साल में दुनियाभर में लगभग पांच करोड़ चालीस लाख बच्चे वेस्टिंग के शिकार हो सकते हैं।”

लांसेट द्वारा किए गए अध्ययन को उद्धृत करते हुए यूनिसेफ ने कहा कि इन बच्चों में से 80 प्रतिशत अफ्रीका के सहारा और दक्षिण एशिया से हो सकते हैं। संस्था ने कहा, “आधे से अधिक बच्चे दक्षिण एशिया से होंगे।”  

Web Title: Corona can cause 6.7 million children under the age of 5 worldwide, know what is wasting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे