कोरोना: 'कॉर्बेवैक्स'को एहतियाती खुराक के रूप में मिली मंजूरी, केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर दी जानकारी

By शिवेंद्र राय | Published: August 10, 2022 09:44 PM2022-08-10T21:44:57+5:302022-08-10T21:52:06+5:30

देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक पत्र लिखा है जिसमें बताया गया है कि बायलॉजिक ई कंपनी द्वारा विकसित वैक्सीन कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में किया जा सकता है।

Corbevax will be available as precaution dose Union Health Secretary Rajesh Bhushan | कोरोना: 'कॉर्बेवैक्स'को एहतियाती खुराक के रूप में मिली मंजूरी, केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर दी जानकारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएहतियाती खुराक के रूप में दी जा सकेगी कॉर्बेवैक्सकेंद्र ने राज्यों को दिए निर्देशकेंद्र ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है वैक्सीन

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने आज एक अहम फैसला किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों को पत्र लिखकर कहा है कि बायलॉजिक ई कंपनी द्वारा विकसित कोरोना की वैक्सीन कॉर्बेवैक्स का इस्तोमाल तीसरी खुराक यानी कि एहतियाती डोज के रूप में किया जा सकेगा। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा राद्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि जो लोग 18 साल के ऊपर हैं और जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लग चुकी है उन्हें दूसरी खुराक लेने के छह महीने में एहतियाती (बूस्टर) डोज के रूप में कॉर्बेवैक्स लगाई जा सकेगी।

स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को बताया है कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन या फिर कोविशील्ड दोनों में से कोई भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली हो उन्हें  6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर कॉर्बेवैक्स लगाई जा सकती है। यह वैक्सीन पर्यापत मात्रा में उपलब्ध है। केंद्र ने इस संबंध में राज्यों से कहा है कि वह टीकाकरण केंद्र और स्वास्थ्यकर्मियों को जानकारी दें।

बता दें कि कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल मौजूदा समय में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को लगाने के लिए किया जा रहा है। यह टीका खास तरीके से विकसित किया गया है। कॉर्बेवैक्स देश का पहला आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट टीका है। इसे बायलॉजिक ई कंपनी ने विकसित किया है।

फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश भर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16047 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन के आंकड़ो से यह संख्या 25 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले 24 घंटो में कोविड के कारण 54 लोगों की मौत भी हुई है। चिंता की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट 3.50 प्रतिशत से बढ़कर 4.94प्रतिशत हो गई है। फिलहाल देश में 1 लाख 28 हजार 261 एक्टिव मामले हैं।

Web Title: Corbevax will be available as precaution dose Union Health Secretary Rajesh Bhushan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे